IBPS Clerk Prelims Admit Card 2018: इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्‍शन (IBPS) की ओर से क्‍लर्क की प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्‍द जारी किए जा सकते हैं। क्‍लर्क भर्ती के लिए IBPS 8, 9, 15 व 16 नवंबर को प्रीलिम्‍स एग्‍जाम कराएगा। जिन उम्‍मीदवारों ने प्री एग्‍जाम के लिए रजिस्‍टर किया है, वह IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा क्‍लर्क भर्ती के लिए प्री एग्‍जाम ट्रेनिंग भी दी जाएगी। हालांकि यह ट्रेनिंग शेड्यूल कास्‍ट/शेड्यूल्‍ड ट्राइब्‍स/अल्‍पसंख्‍यक समुदायों/पूर्व सैनिकों/PwD श्रेणी के उम्‍मीदवारों के लिए ही उपलब्‍ध होगी। IBPS की ओर से पीओ भर्ती की मुख्‍य परीक्षा पहले ही संपन्‍न कराई जा चुकी है।

ऐसे डाउनलोड करें अपना प्रवेश पत्र: सबसे पहले ibps.in पर जाएं। होम पेज पर मौजूद Clerk pre exam training call letter के लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करें। डिटेल्स सबमिट करते ही Clerk pre exam training call letter खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

कैसे होगा एग्‍जाम: IBPS क्‍लर्क का प्री एग्‍जाम कम्प्यूटर बेस्ड होगा। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 100 प्रश्न होंगे। यह एग्‍जाम देने के लिए उम्मीदवारों को कुल 1 घंटे का समय मिलेगा। हालांकि हर सेक्‍शन के लिए 20 मिनट का समय निर्धारित किया गया है और इसी के भीतर उन्‍हें उस सेक्‍शन के सवाल हल करने होंगे। पेपर तीन हिस्‍सों में डिवाइड होगा जिसमें अंग्रेजी, न्‍यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए देश के 19 बैंकों में क्लर्क के कुल 7,275 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 7200-19300 रुपये होगा। प्रीलिम्‍स के परिणाम दिसंबर 2018 या फिर जनवरी 2019 तक घोषित कर दिए जाएंगे। इसके बाद, मुख्‍य परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जनवरी महीने में जारी कर दिए जाएंगे। मुख्‍य परीक्षा की तारीख 20 जनवरी तय की गई है। प्रोविजनल एलॉटमेंट का काम अप्रैल 2019 तक पूरा होने की उम्‍मीद है।