IBPS Clerk Mains Result 2019: आईबीपीएस क्लर्क 2019 मेन्स परीक्षा के परिणाम जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं। पिछले सालों के आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मेन्स परीक्षा परिणाम मार्च के आखिर तक या अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किये जा सकते हैं। वे सभी अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे IBPS की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

IBPS Clerk 2019 Mains परीक्षा जनवरी 2019 में आयोजित की गई थी तथा प्रीलिम्स परीक्षा 08, 09 तथा 15 दिसंबर को आयोजित की गयी थी। IBPS ने कुल 7,275 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे। IBPS Clerk CRP VIII के अंतर्गत अभ्यर्थियों का चयन मेन्स परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा। इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू नहीं लिया जायेगा।

हालांकि, IBPS की वेबसाइट पर परीक्षा के परिणाम की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है। रिजल्ट मार्च के आखिर तक या अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है। परिणाम जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवार जून 2019 तक विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क के पदों पर भर्ती किए जायेंगे। अभ्यर्थियों को सुझाव है की वे किसी भी सूचना के लिए IBPS की वेबसाइट विजिट करते रहे।