बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आज यानी 1 अप्रैल, 2025 को आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स (CSA) मेन्स परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, वह आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर यहां बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

IBPS Clerk Mains Result 2025: एग्जाम डेट और पैटर्न क्या था

आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एग्जाम 2024 का आयोजन 13 अक्टूबर, 2024 को किया गया था। इस मुख्य परीक्षा को चार भागों में बांटा गया था, जिनकी डिटेल इस प्रकार है।

सामान्य/वित्तीय जागरूकता के 50 प्रश्न थे जो 50 अंक के लिए थे, इसकी अवधि 35 मिनट थी। सामान्य अंग्रेजी के 40 प्रश्न 40 अंकों के लिए थे, जिसकी अवधि 35 मिनट थी। तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता में भाग A 2 अंकों के 10 प्रश्न थे और भाग B में 1 अंक के 40 प्रश्न थे, जिसके लिए अवधि 45 मिनट रखी गई थी। मात्रात्मक योग्यता के 50 प्रश्न 50 अंकों के लिए थे जिसकी अवधि 45 मिनट थी।

IBPS Clerk Mains Result 2025: कैसे चेक करें आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 ?

आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवार, नीचे बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

स्टेप 1. IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध IBPS क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।

स्टेप 4. सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा।

स्टेप 5. रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रखें।

IBPS Clerk Mains Result 2025: कितनी है रिक्तियां ?

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा क्लर्क भर्ती परीक्षा के जरिए चलाए जा रहे इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 6,148 रिक्तियों को भरना है।