Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने क्लर्क के मेन एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने यह एग्जाम दिया था वह अपना रिजल्ट IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर चेक कर सकते हैं। यह रिक्रूटमेंट एग्जाम 20 जनवरी 2019 को आयोजित किया गया था। जो उम्मीदवार परीक्षा में पास होंगे, उन्हें 7,275 बैंकिंग पदों के लिए चयनित किया जाएगा। प्रीलिम्स परीक्षा 8 दिसंबर, 9 दिसंबर और 15 दिसंबर और 16 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी।
इसके तहत इलाहाबाद बैंक, आंध्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कॉर्पोरेशन बैंक, देना बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और विजया बैंक में नौकरी दी जाएगी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं। होमपेज पर Click here to IBPS clerk main exam results 2018 का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब इस नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा। यह सब डालकर सबमिट कर देना है। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन SBI, SBI, RBI, NABARD, SIDBI, LIC और बीमा कंपनियों के एसोसिएट बैंकों सहित सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क और अधिकारियों की भर्ती के लिए IBPS PO, क्लर्क परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा प्रक्रिया 2011 में शुरू की गई थी। IBPS विभिन्न स्तरों पर शीर्ष सार्वजनिक उपक्रमों के लिए भर्ती आयोजित करता है। यह परीक्षा क्लर्क के पद के लिए थी।