हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके तहत कुल 79 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। इन रिक्तियों में 37 पद लेटरल एंट्री (अनुभवी उम्मीदवारों) के लिए और 42 पद ट्रेनी ऑफिसर के लिए निकाले गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर से 17 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

HUDCO Recruitment 2025: भर्ती के पद और वेतनमान

लेटरल एंट्री पदों में डिप्टी जनरल मैनेजर (E-5, ₹80,000–2,20,000), असिस्टेंट जनरल मैनेजर (E-4, ₹70,000–2,00,000), सीनियर मैनेजर (E-3, ₹60,000–1,80,000) और मैनेजर (E-2, ₹50,000–1,60,000) शामिल हैं।

प्रोजेक्ट्स (इंजीनियरिंग) – 15 पद
फाइनेंस – 16 पद
एचआर एंड एडमिनिस्ट्रेशन – 3 पद
आईटी – 2 पद
इकोनॉमिक्स – 1 पद

ट्रेनी ऑफिसर (E-1, ₹40,000–1,40,000) के 42 पदों पर भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

प्रोजेक्ट्स/इंजीनियरिंग – 15 पद
फाइनेंस – 14 पद
लॉ – 3 पद
एचआर एंड एडमिनिस्ट्रेशन – 2 पद
आईटी – 2 पद
इकोनॉमिक्स – 1 पद
राजभाषा – 1 पद

इसमें 4 पद PwBD (Persons with Benchmark Disabilities) श्रेणी के लिए आरक्षित हैं।

HUDCO Recruitment 2025: योग्यता और आयु सीमा

लेटरल एंट्री पदों के लिए उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में 3 से 15 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।

शैक्षणिक योग्यता पदानुसार इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फाइनेंस या लॉ में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री निर्धारित है।

ट्रेनी ऑफिसर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है।

लेटरल पदों की आयु सीमा मिड-मैनेजमेंट पदों के लिए लगभग 35 वर्ष और सीनियर पदों के लिए 55 वर्ष तक है।

आरक्षित वर्ग के लिए सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

HUDCO Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

लेटरल एंट्री पदों के लिए शॉर्टलिस्टिंग योग्यता और अनुभव के आधार पर होगी। इसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा।

ट्रेनी ऑफिसर पदों के लिए सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी, जिसमें 150 प्रश्न (150 अंक, 2 घंटे) होंगे। इसमें 90 अंक विषय-विशेष और 60 अंक जनरल एप्टीट्यूड के होंगे। हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेंगे।

राजभाषा पद के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ एक वर्णनात्मक खंड भी होगा। CBT 21 शहरों में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में आयोजित होगा और CBT के बाद उम्मीदवारों को 1:5 के अनुपात में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मेरिट सूची 80% CBT और 20% इंटरव्यू पर आधारित होगी।

HUDCO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

लेटरल पदों के लिए UR/EWS/OBC-NCL उम्मीदवारों को ₹1,500 शुल्क देना होगा।

ट्रेनी ऑफिसर पदों के लिए ₹1,000 शुल्क निर्धारित है।

SC/ST/PwBD उम्मीदवारों को शुल्क से छूट है।

उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI) से करना होगा।

HUDCO Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

स्टेप 1. HUDCO की आधिकारिक वेबसाइट hudco.org.in पर जाएं।

स्टेप 2. रजिस्ट्रेशन कर व्यक्तिगत व शैक्षणिक विवरण भरें।

स्टेप 3. आवश्यक दस्तावेज और फोटो अपलोड करें।

स्टेप 4. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

स्टेप 5.अंतिम तिथि से पहले आवेदन सबमिट करें।

इच्छुक उम्मीदवार HUDCO की आधिकारिक वेबसाइट के करियर सेक्शन में जाकर विस्तृत विज्ञापन पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Direct Link to Apply for HUDCO Recruitment 2025