HTET 2018 Exam Date: Haryana Teacher Eligibility Test (HTET 2018) की तारीखों का ऐलान हो चुका हैं। HTET 2018 परीक्षा आगामी 22 और 23 दिसंबर को होंगी। Board of School Education Haryana ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर नोटिफिकेशन में जानकारी दी की परीक्षा पारदर्शी तरीके से आयोजित कराने के लिए बोर्ड लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा। परीक्षा ठीक तरह से आयोजित कराई जा सके इसके लिए जैमर्स, आधार बेस्ड बायोमेट्रिक, CCTV के जरिए ऑनलाइन निगरानी और वीडियोग्राफी का इस्तेमाल किया जाएगा। HTET 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। ऑनलाइन आवेदन आप htetonline.com पर कर सकेंगे। नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि बोर्ड इस बात को पूरी तरह सुनिश्चित करेगा कि उत्तरपुस्तिकाओं की जांच में गोपनीयता रहे।
गौरतलब है पिछले साल हरियाणा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 23 और 24 दिसंबर 2017 को आयोजित हुआ था। आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर, 2017 से शुरू हुए थे। दिसंबर 2017 की हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कुल 5,02,076 उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे। इनमें से 1.49 लाख उम्मीदवारों ने लेवल I, 1,67,364 उम्मीदवारों ने लेवल-II (TGT) और लेवल III के लिए 1,27,352 उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे। राज्य में शिक्षक बनने के लिए इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। HTET 2018 के लिए इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट http://www.bseh.org.in या htetonline.com पर अप्लाई कर सकेंगे।

