हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET 2024) की आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपनी PRT, TGT और PGT लेवल की आंसर की देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा का आयोजन कब हुआ ?

HTET 2024 परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जुलाई 2024 को राज्यभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर 30 और 31 जुलाई को किया गया था, जिसमें 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपनी अपस्थिति दर्ज कराई थी।

PGT (लेवल 3) परीक्षा: 30 जुलाई को दोपहर 3 बजे से शाम 5:40 बजे तक

TGT (लेवल 2) परीक्षा: 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

PRT (लेवल 1) परीक्षा: 31 जुलाई को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक

HTET 2024 रिजल्ट कब आया था ?

बोर्ड ने HTET 2024 का परिणाम 10 नवंबर 2025 को जारी किया। इस साल का कुल पास प्रतिशत मात्र 14% रहा, जिससे यह स्पष्ट है कि परीक्षा का स्तर इस बार अपेक्षाकृत कठिन रहा।

HTET 2024 Answer Key कैसे डाउनलोड करें ?

स्टेप 1. सबसे पहले bseh.org.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर ‘HTET 2024 Answer Key’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपनी श्रेणी (PRT, TGT, PGT) के अनुसार लिंक चुनें।

स्टेप 4. संबंधित PDF फाइल खुलेगी, जिसमें सभी प्रश्नों के सही उत्तर होंगे।

स्टेप 5. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

आपत्ति दर्ज करने का मौका

बोर्ड ने अभ्यर्थियों को यह भी अवसर दिया है कि यदि किसी प्रश्न के उत्तर पर उन्हें संदेह है, तो वे आंसर की पर आपत्ति (objection) दर्ज कर सकते हैं। आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया जल्द ही वेबसाइट पर सक्रिय की जाएगी। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए निर्धारित शुल्क (संभावित ₹200–₹300 प्रति प्रश्न) जमा करना होगा।

आगे क्या है प्रक्रिया ?

आंसर की पर प्राप्त आपत्तियों की जांच के बाद बोर्ड फाइनल आंसर की जारी करेगा, जिसके आधार पर फाइनल परिणाम तैयार किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से BSEH की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।

Direct link to download HTET 2024 answer key