HSSC SI Admit Card 2018: Haryana Staff Selection Commission, एचएसएससी हरियाणा पुलिस भर्ती 2018 के लिए प्रवेश पत्र जारी करता है। एचएसएससी ने पुरुष और महिला श्रेणी में उप निरीक्षक और कॉन्स्टेबल की भर्ती के संबंध में अधिसूचना 03/2018 जारी की थी। लिखित परीक्षा के लिए एचएसएससी एसआई प्रवेश पत्र 2018 आज 26 नवंबर, 2018 को hssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे। HSSC SI का महिला और पुरूष दोनों के लिए लिखित परीक्षा 2 दिसंबर 2018 को होनी है। एग्जाम दो शिफ्ट में कराया जाएगा। पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 10:30 बजे से 12:00 बजे तक होगा। वहीं दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दिन में 3:00 बजे से लेकर 4:30 बजे तक होगा। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आज जारी किए जाएंगे। पिछले दिनों परीक्षा रद्द होने की अफवाह उड़ी थी। अब कमीशन ने नोटिस जारी कर इसका खंडन किया है।
HSSC SI Admit Card 2018: ग्रुप डी पदों का एक्ज़ाम नहीं हुआ रद्द, कमीशन ने जारी किया नोटिस
HSSC SI Admit Card 2018: Haryana Staff Selection Commission SI का महिला और पुरूष दोनों के लिए लिखित परीक्षा 2 दिसंबर 2018 को होनी है। एग्जाम दो शिफ्ट में कराया जाएगा।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 26-11-2018 at 12:23 IST
Highlights
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने नोटिफिकेशन जारी कर सब इंस्पेक्टर के पद के लिए भर्ती निकालने की सूचना सार्वजनिक की थी। पिछले दिनों परीक्षा के रद्द होने की अफवाह उड़ी थी। अब कमीशने नोटिस जारी इस अफवाह को खारिज किया है।
एचएसएससी पुरुष कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 दिसंबर, महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 30 दिसंबर और इंडियन रिजर्व बटालियन ऑफ हरियाणा स्टेट की भर्ती परीक्षा 30 दिसंबर को आयोजित होगी।
एचएसएससी ने ग्रुप डी एग्जाम, हरियाणा में 18,218 पदों को भरने के लिए लिया गया है।
एसएससी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर ग्रुप डी पदों को रद्द करने का नोटिस पूरी तरह फर्जी है और ग्रुप डी पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है जो तय समय पर पूरी कर ली जाएगी।
एचएसएससी ने कहा है कि आयोग की ओर से उम्मीदवारों को पोस्ट या किसी अन्य माध्यम से अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर आकर ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
इससे पहले HSSC Group D भर्ती परीक्षा 10 व 11 नवंबर और 17 व 18 नवंबर को आयोजित की गई थी। HSSC Group D परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी- सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 बजे तक और शाम - 3:00 से 4:30 बजे तक। लिखित परीक्षा 90 अंकों की थी।
आयोग ने अधिसूचना में कहा कि एचएसएससी एसआई भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एचएसएससी प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए सावधानी से निर्देशों को पढ़ लें और अच्छे से पालन करें। एचएसएससी एसआई भर्ती परीक्षा 2 दिसंबर, 2018 को पुरुष और महिला भर्ती दोनों के लिए आयोजित की जाएगी। जिसके लिए प्रवेश पत्र को डाउनलोड करना बेहद जरूरी है।
एचएसएससी ने 463 सब इंस्पेक्टर पदों के लिए भर्ती निकाली थी, जिसके लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया। कई कांस्टेबल पदों पर भी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती में एसआई (पुरुष) और एसआई (महिला), महिला कांस्टेबल, पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों के पदों की संख्या आरक्षित हैं।
एसआई पदों के लिए 2 दिसंबर 2018 और कांस्टेबल पदों के लिए 23, 30 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा क्लियर करने के बाद उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में शामिल होंगे।
कैंडिडेट अपने मोबाइल पर ब्राउजर ओपन करें। मोबाइल ब्राउजर में HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in ओपन करें। अब वेबसाइट पर दिए गए Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। अब अपनी आईडी और पॉसवर्ड डालकर लॉगिन करें। आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
एचएसएससी पुरुष कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 23 दिसंबर, महिला कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 30 दिसंबर और इंडियन रिजर्व बटालियन ऑफ हरियाणा स्टेट की भर्ती परीक्षा 30 दिसंबर को आयोजित होगी। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
HSSC सब इंस्पेक्टर (पुरूष) एडमिट कार्ड: 26 नवंबर 2018
HSSC सब इंस्पेक्टर (महिला) एडमिट कार्ड: 26 नवंबर 2018
HSSC सब इंस्पेक्टर एग्जाम (पुरूष और महिला): 2 दिसंबर 2018
HSSC पुरूष कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) एडमिट कार्ड: 15 दिसंबर 2018