HSSC Group D Admit Card 2018: एचएसएससी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए अब एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म होने वाला है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के एडमिट कार्ड 2 नवंबर 2018 को जारी किए जाएंगें। परीक्षार्थी 10 और 11 नवंबर को होने वाली ग्रुप D की परीक्षा के लिए एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hssc.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेगें। इसके अलावा 17 और 18 नवंबर हो होने वाली ग्रुप डी की परीक्षा के एडमिट कार्ड 7 नवंबर को जारी किए जाएंगे।
एचएसएससी ग्रुप डी परीक्षाओं का आयोजन दो बार में होगा। ऐसे में 10, 11 और 17, 18 नवंबर को परीक्षाएं होनी हैं। एचएसएससी की इस परीक्षा में 18,218 भर्तियां निकाली गई है। परीक्षा में सिलेक्शन के लिए स्टूडेंट्स को 90 अंकों वाली लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इस लिखित परीक्षा में 75 प्रतिशत जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग, मैथ्स, इंग्लिश, हिंदी के प्रश्न होगें जबकि शेष 25 प्रतिशत अंकों के लिए इतिहास, करंट अफेयर, साहित्य, भूगोल, सिविक्स, पर्यावरण और संस्कृति के सवाल होगें। शेष 10 अंक अनुभव के आधार पर दिए जाएंगें। परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट से परीक्षा का सिलेबस भी देख सकते हैं।
एचएसएससी ने परीक्षाओं के लिए अगस्त 2018 से ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया था। परीक्षा में आवेदन की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2018 थी। एडमिट कार्ड को ऑनलाइन वेबसाइड से ही डाउनलोड किया जा सकेगा न कि इसे कैंडिडेट की रजिस्टर्ड मेल आई डी पर भेजा जाएगा इसलिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करने की सलाह दी जा रही है।
कैसे करें डाउनलोड
एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर जाएं।
एचएसएससी ग्रुप डी भर्ती 2018 पेज के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें, लॉगिन करने के बाद कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

