HSSC Group D Admit Card 2018 आने में देर हो रही है। अब  हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन अब ग्रुप डी के एडमिट कार्ड 2 नवंबर 2018 को जारी करेगा। एचएसएससी ने पहले ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन की तारीख भी बढ़ा दी थी। आवेदन की तारीख 24 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी और आवेदन शुल्क भुगतान तिथि 27 अक्टूबर, 2108 तक बढ़ा दी गई थी। एचएसएससी ग्रुप डी परीक्षा नवंबर में ही आयोजित की जाएगी। एचएसएससी वेबसाइट पर जारी एक आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, 10 नवंबर और 11 नवंबर को निर्धारित परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र 2 नवंबर, 2018 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। नोटिस में लिखा है, “सभी कैंडिडेट्स को जानकारी दी जाती है कि विज्ञापन संख्या 4/2018, कैट नंबर 01 के ग्रुप-डी पद के लिए प्रवेश पत्र, 2.11.2018 से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

वहीं इसका एक और एग्जाम 17 और 18 नवंबर को होगा उसके लिए एडमिट कार्ड 7 नवंबर को जारी किए जाएंगे। जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए अप्लाई किया था वह हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा एडमिट कार्ड जारी करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि एग्जाम 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा।

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (90 अंक) और अनुभव (10 अंक) के आधार पर चुना जाएगा। लिखित परीक्षा कुल 100 अंक की होगी और 90 मिनट के 90 मल्टिपल चॉइस प्रशन होंगे। 75 फीसदी सवाल जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग, मैथ्स, साइंस, इंग्लिश, हिन्दी और संबंधित विषय के होंगे। वहीं सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव 10 नंबर का होगा। इसके लिए कैंडिडेट किसी बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।

एग्‍जाम सेंटर पर ध्‍यान रखें ये बातें: परीक्षा के समय अभ्यर्थी को अपना ओरिजनल आईडी प्रूफ एक फोटोकॉपी के साथ लाना होगा। बिना आईडी प्रूफ के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। एससी/ एसटी उम्मीदवार 10 सितंबर से ट्रेन ट्रैवल अथॉरिटी डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि यह सिर्फ यात्रा प्रबंध के लिए है, इसे एडमिट कार्ड ना समझा जाए।