Haryana Staff Selection Commission, HSSC, हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, एचएसएससी ग्रुप डी आंसर की जारी की जा सकती है। राज्य एसएससी की ओर से आयोजित परीक्षा में बड़ी तादाद में अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं। HSSC ने 10, 11, 17 और 18 नवंबर को एग्जाम कराया था। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन इस रिक्रूटमेंट एग्जाम के जरिए 18,218 पोस्ट को भरेगा। जिन कैंडिडेट्स ने HSSC Group D 2018 एग्जाम दिया था वह आंसर की जारी होने के बाद चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट्स आंसर की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट को लगता है कि कोई गड़बड़ है तो वह पूरे विवरण के साथ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। एक बार आंसर की जारी होने के बाद आपत्ति दर्ज कराने के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिवेट कर दिया जाएगा।
इस एग्जाम में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (90 अंक) और अनुभव (10 अंक) के आधार पर चुना जाता है। लिखित परीक्षा कुल 100 अंक की होगी और 90 मिनट के 90 मल्टिपल चॉइस प्रश्न होते हैं। 75 फीसदी सवाल जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग, मैथ्स, साइंस, इंग्लिश, हिन्दी और संबंधित विषय के होते हैं। वहीं सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव 10 नंबर का होता है। इसके लिए कैंडिडेट किसी बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। एचएसएसी में अन्य परीक्षाओं की तरह ही दूसरे राज्य के अभ्यर्थी भी हिस्सा ले सकते हैं। नियमानुसार इस पर रोक नहीं लगाई जा सकती है। लेकिन, दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों की तुलना में हरियाणा निवासी अभ्यर्थियों को ज्यादा वरियता दी जाती है।
हरियाणा सरकार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के जरिये कई पदों पर नियुक्तियां करती है। इसमें ग्रुप सी से लेकर डी तक के पोस्ट शामिल होती हैं। बड़ी तादाद में वेकेंसी होने के कारण राज्य के अभ्यर्थियों के बीच यह काफी पसंदीदा है। इसके साथ ही एसएससी की ओर से बड़े पैमाने पर नौकरियां भी निकाली जाती हैं। ऐसे में रोजगार के भी अवसर मिलते हैं।
