हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जल्द घोषित करने की तैयारी में है और जल्द से जल्द इस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, जो कि जल्द ही खत्म हो सकता है। बता दें कि इस बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था और अब उनका रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा। खबरें आ रही हैं कि परीक्षा के नतीजे 25 अप्रैल यानि कल जारी किए जा सकते हैं।
परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और यह नतीजे आधिकारि वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इस परीक्षा के नतीजे hpbose.org वेबसाइट पर जारी किए जांएंगे। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 3 मार्च से 28 मार्च बीच करवाया गया था और इस बार बोर्ड जल्द रिजल्ट घोषित करने की योजना बना रहा है। गौरतलब है कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं में कुछ गड़बड़ी के चलते परीक्षा रद्द भी कर दी गई थी। परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र चोरी होने के बाद उम्मीद पेपर लीक होने की संभावना को लेकर पेपर रद्द कर दिया था। इस दौरान फिजिक्स और कम्प्यूटर साइंस के पेपर रद्द कर दिए थे।
इस मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्वत: संज्ञान लेते हुए बयान जारी किया था। हालांकि बाद में सुचारू रुप से इस परीक्षा का आयोजन करवा दिया था और सभी विषयों के नतीजे एक साथ जारी कर दिए जाएंगे। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद होम पेज पर रिजल्ट्स में जाकर इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें। उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।