HPBOSE class 10th Result 2019: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (HPBoSE) आज (29 अप्रैल) को 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देखा जा सकता है। इस परीक्षा में हमीरपुर के धनेटा स्थित गीतांजलि पब्लिक स्कूल के अथर्व ठाकुर ने टॉप किया है। उन्होंने 98.71 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं। अथर्व को 700 में से 691 मार्क्स मिले हैं। वहीं, मंडी के मढ़ी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल के नरेश कुमार दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 700 में से 690 अंक हासिल किए हैं।

पिछले साल से जल्दी आ रहा रिजल्ट : जानकारी के मुताबिक, 2018 में 10वीं कक्षा का रिजल्ट 3 मई को जारी हुआ था। उस दौरान 66.15% बच्चे पास हुए थे। इस हिसाब से इस बार रिजल्ट जल्दी आ रहा है। हिमाचल बोर्ड के सचिव हरीश गज्जू ने पुष्टि की है कि सोमवार दोपहर को रिजल्ट हर हाल में जारी कर दिया जाएगा।

यह है रिजल्ट देखने का प्रोसेस

रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाना होगा।

इसके बाद उन्हें रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा।

यहां 10वीं कक्षा के रिजल्ट का टैब मिलेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट का पेज खुल जाएगा।

स्टूडेंट्स को यहां अपना रोल नंबर डालने के बाद सब्मिट का बटन दबाना होगा।

इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।