HPBOSE 12th Result 2019: Himachal Pradesh Board, HPBOSE 12th Result 2019: 22 अप्रैल को जारी कर दिया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स के अवाला थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी जारी किया जा चुका है। इसके अलावा रिजल्ट को SMS से भी चेक किया जा सकता है। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम को बोर्ड के अधिकारी ने बताया था कि रिजल्ट 22 अप्रैल को 11 बजे जारी किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने यह एग्जाम दिए हैं वह अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स रिजल्ट hpbose.org पर चेक कर पाएंगे। इसके साथ ही HPBOSE के सेक्रेटरी हरीश गज्जू ने बताया कि 12वीं का रिजल्ट जारी होने के एक सप्ताह बाद ही 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। मतलब 10वीं का रिजल्ट भी इसी महीने जारी कर दिया जाएगा। यहां क्लिक करके ऐप में आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
HPBOSE HP Board 12th Result 2019: Check Here
HPBOSE 12th Result 2019: Check Here
साल 1969 में HPBOSE अस्तित्व में आया था। वर्तमान में इसका मुख्यालय धर्मशाला में है। इससे पहले बोर्ड का मुख्यालय शिमला में था। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश के स्कूलों के लिए पाठ्यक्रम, निर्देशों और पाठ्य पुस्तकों के पाठ्यक्रम निर्धारित किए है। जानकारी के मुताबिक वर्तमान में, 8000 से अधिक स्कूल एचपी बोर्ड से संबद्ध हैं।
रिजल्ट हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी किए गए हैं। परीक्षा में 62.1 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल कॉमर्स में पहले स्थान पर रही है सिरमौर की प्रीति बिरसंता, इन्होंने 98.8 पीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर रहे हैं इशिता अग्रवाल। सिरमौर की इशिता ने 98.4 फीलदी अंक हासिल किए हैं। तीसरे स्थान पर रहे हैं शिमला की दीक्षु शर्मा। इन्होंने 97.6 पीसदी अंक हासिल किए हैं।
हर साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी करने के एक सप्ताह बाद 10वीं के नतीजे भी जारी कर देता है। आपको बता दें कि पिछले साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) कक्षा 12वीं के नतीजे 24 अप्रैल को घोषित किए थे। वहीं 10वी के नतीजे मई के पहले सप्ताह में जारी हो गए थे।
अनिल कुमार - अंक 493 - 98.6%
स्कूल- साईं स्टार स्कूल
प्रकृति ठाकुर - अंक 491 - 98.2%
स्कूल - लिटिल एंगल स्कूल
सान्वी सांख्याल - अंक 491 - 98.2%
स्कूल - वीपीओ
जीवेश अवस्थी - अंक 491 - 98.2%
एसवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल
शुंभागिनी - अंक 490 - 98%
गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल
इस साल कॉमर्स में पहले स्थान पर रही है सिरमौर की प्रीति बिरसंता, इन्होंने 98.8 पीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर रहे हैं इशिता अग्रवाल। सिरमौर की इशिता ने 98.4 फीलदी अंक हासिल किए हैं। तीसरे स्थान पर रहे हैं शिमला की दीक्षु शर्मा।
अश्मिता शर्मा 482 96.4 %, ऊना
साक्षी ठाकुर 480 96%, मंडी
कार्तिकेय कहोल 479 95.8%, ऊना
प्रदेश के 1980 परीक्षा केंद्रों में 95492 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 58949 पास, 16102 कम्पार्टमेंट घोषित हुए है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 20 मार्च से 2 अप्रैल के बीच किया गया था। फिजिकल एजुकेशन समेत प्रैक्टिकल परीश्रा 20 फरवरी से 2 मार्च के तक आयोजित की गईं थी।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आज जारी हो चुके हैं। जिन छात्रों ने अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके, अथवा SMS के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक करें। रिजल्ट hpbose.org, examresults.net और indiaresults.com पर उपलब्ध है।
जो उम्मीदवार अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, वे परिणाम की घोषणा की तारीख से 15 दिनों के भीतर पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- hpbose.org पर जाकर 06 मई तक पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऊना की अश्मिता शर्मा ने 482 या 96.4 % नंबरों के साथ टॉप किया है। दूसरे नंबर पर मंडी की साक्षी ठाकुर 480 या 96% के साथ हैं। वहीं कार्तिकेय कहोल 479 या 95.8% नंबरों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
डॉक्टर वाईएस परमार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददाहु की प्रेरणा गुप्ता ने 448 अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया।
हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा 2016 में 3 लाख 79 हजार 48 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित हुए थे। जिसमें 95.51 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे। 93.43 प्रतिशत छात्र और 93.56 प्रतिशत छात्राएं पास हुई थीं।
स्टूडेंट्स आसानी से बिना इंटरनेट के मोबाइल पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स को बस अपनी डिटेल SMS करनी होगी। स्टूडेंट्स को HP12 <स्पेस> रोल नंबर लिख कर 56263 पर भेजना होगा।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। इस वर्ष की परीक्षा में कुल 61.01 प्रतिशत छात्र ही पास हुए हैं। यह हिमाचल प्रदेश बोर्ड का अब तक का सबसे कम पासिंग पर्सेंटेज रहा है। कुल 55949 छात्र पास हुए हैं तथा 16000 छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा देंगे।
परीक्षा को पास करने वाले छात्रों की संख्या में फिर से गिरावट आई है। यह 2016 से लगातार गिरता जा रहा है। यह पिछले साल से लगभग 8% की भारी गिरावट है जब पास प्रतिशत 69.67% था। 2017 में 72.89% और 2016 में 78.93% था।
परीक्षा के लिए कुल 49136 लड़के बैठे थे जिसमें से 28,375 पास हुए हैं। इस साल भी लड़कियों की संख्या 45,784 रही थी, जिसमें से 30,574 पास हुई हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिला सिरमौर के 5 छात्र छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है। जिसमें से आर्ट्स स्ट्रीम में दोनों सरकारी स्कूलों की छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया ।
साइंस के टॉपर्स
1st
अनिल कुमार - अंक 493 - 98.6%
स्कूल- साईं स्टार स्कूल
2nd
प्रकृति ठाकुर - अंक 491 - 98.2%
स्कूल - लिटिल एंगल स्कूल
सान्वी सांख्याल - अंक 491 - 98.2%
स्कूल - वीपीओ
जीवेश अवस्थी - अंक 491 - 98.2%
एसवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल
3rd
शुंभागिनी - अंक 490 - 98%
गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल
अश्मिता शर्मा 482 96.4 % ऊना
साक्षी ठाकुर 480 96% मंडी
कार्तिकेय कहोल 479 95.8% ऊना
95492 स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। कुल 58,949 पास हुए हैं और 19,728 छात्र परीक्षा में फेल हुए हैं। जबकि 18102 अभ्यर्थी कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे। कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।
हिमाचल के सरकारी स्कूलों ने निजी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल मेरिट लिस्ट में सरकारी स्कूलों के 31 और निजी स्कूलों के 27 स्टूडेंट्स ने लिस्ट में जगह बनाई है।
इस साल कॉमर्स स्टूडेंट ने टॉप किया है। पिछले दो साल से टॉपर्स साइंस स्ट्रीम से हैं। इस साल अश्मिता शर्मा ने 96.4% अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया, प्रीति बिरसांता ने कॉमर्स स्ट्रीम में 98.8% और अनिल कुमार ने साइंस स्ट्रीम में 98.6% टॉप किया।
हिमाचल प्रदेश में प्रीति बिरसांता ने टॉप किया है। प्रीति के 98.8 फीसदी नंबर आए हैं।
62.01% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यह अब तक का सबसे कम पासिंग पर्सेंटेज है। पासिंग पर्सेंटेज 2016 के बाद से गिरता जा रहा है।
HPBOSE result जारी कर दिया गया है। इस एग्जाम में 55949 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 16,000 स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री एग्जाम देंगे।
हिमाचल बोर्ड के कर्मचारी रिजल्ट अपलोड कर रहे थे, साइट पर ज्यादा ट्रैफिक पहुंच गया है, जिससे यह अनरिसपॉन्सिव हो गई है। अब रिजल्ट दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे।
हिमाचल बोर्ड के परीक्षा परिणाम देखने वाले छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org, examresults.net और indiaresults.com पर देख सकते हैं।
स्टूडेंट्स आसानी से बिना इंटरनेट के मोबाइल पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स को बस अपनी डिटेल SMS करनी होगी। स्टूडेंट्स को HP12 <स्पेस> रोल नंबर लिख कर 56263 पर भेजना होगा।
साल 2018 में 24 अप्रैल को हिमाचल बोर्ड 12वीं का परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था। पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 98 हजार 281 परीक्षार्थी बैठे थे जिसमें से 68 हजार 4 सौ 69 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हूए थे।
अगर आज 22 अप्रैल 2019 को हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) 12वीं रिजल्ट घोषित करता है तो हिंदी बेल्ट में बिहार के बाद रिजल्ट घोषित करने वाला दूसरा राज्य बन जाएगा। हिंदी बेल्ट में बिहार ऐसा पहला ऐसा राज्य जिसने परीक्षा खत्म होने के 44 दिन बाद यानी कि 31 मार्च को ही रिजल्ट जारी कर दिया था।
2017 में भी कक्षा 12 की परीक्षाओं में कुल 1,01,945 छात्र उपस्थित हुए थे। इस साल भी छात्रों की संख्या लगभग इतनी ही है।
इस साल, बोर्ड परिणाम जल्दी घोषित किए जा रहे हैं। 2018 के परिणाम मई में जारी किए गए थे। पिछले साल परीक्षा के लिए एक लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
2018 में हिमाचल प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट 70.18 फीसदी रहा था। आर्ट्स संकाय से अक्षमा ठाकुर ने 479 (95.8%) अंक लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया था। विज्ञान संकाय से साहिल कतना और विक्रांत रेवल ने 490 (98%) नंबर आए थे। कॉमर्स संकाय से सैजल अरोड़ा ने 483 (96.6%) अंक लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया था।
साइंस (नॉन-मेडिकल) टॉपर साहिल कट्टना और विकरांत रेवा थे। कामर्स टॉपर इंदर कुमार था। आर्ट्स का टॉपर अक्षमा ठाकुर थीं।