हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। पहले खबरें आ रही थी कि एचपीबोस आज (9 मई 2017) किसी भी वक्त परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। अब बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे कर दिए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार एचपीबोस सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा के नतीजे शाम 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेस के माध्यम से जारी किए जाएंगे और नतीजे वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अखबार के अनुसार नतीजे जारी कर दिए गए हैं, जिसमें करीब 67 फीसदी उम्मीदवार पास हुए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।
बता दें कि परीक्षा का आयोजन 4 मार्च से 17 मार्च के बीच करवाया गया था और बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में करीब 1.10 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। बोर्ड ने पिछले महीने 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए थे, जिसमें लड़कियों ने कला और वाणिज्य में बेहतर प्रदर्शन दिखाया था, जबकि लड़कों ने विज्ञान संकाय में अच्छा प्रदर्शन किया था। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 72.89 प्रतिशत था। शर्मा ने कहा कि उस परीक्षा में 1,02,075 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 73948 पास हुए थे और 15886 उम्मीदवारों को सप्लीमेंट्री परीक्षा में भाग लेना होगा।
प्रदेश की 10वीं बोर्ड परीक्षा में बिलासपुर जिले की मिनेर्वा सीनियर सैकेंडरी स्कूल की ईशा चौहान ने 99.14 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर सिरमौर जिले के एसवीएन स्कूल की रिया चौहान ने दूसरा स्थान हासिल किया है और उन्होंने 99 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। तीसरे स्थान पर कांगरा के निखिल राणा ने कब्जा किया है।
परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद अपने नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद रोल नंबर या जन्म तारीख आदि डालकर अपना रिजल्ट देख लें। बोर्ड प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए कार्य करता है और 10वीं व 12वीं जैसी परीक्षाओं के आयोजन कर परीक्षा के नतीजे घोषित करता है।