HPBOSE 12th Result 2020, HP Board Class 12th +2 Result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए 12वीं क्लास के छात्र हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 11:30 बजे जारी किए गए हैं तथा इसे चेक करने का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है।
HPBOSE HP Board 12th Result 2020: Check here
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की घोषणा आयोजित की गई चार परीक्षाओं के आधार पर ही की गई है, क्योंकि बोर्ड लॉकडाउन के कारण स्थगित परीक्षाओं का दोबारा आयोजन नहीं करेगा। पांचवे वैकल्पिक विषय के नंबर बाकी चार विषयों में प्राप्त किए गए सबसे ज्यादा नंबरों के अनुपात में मिले है। यह नियम केवल थ्योरी सब्जेक्ट के लिए लागू होगा। इंटरनल और प्रैक्टिकल विषयों के लिए, स्कूल द्वारा दिए गए इंटरनल के नंबरों के आधार पर रिजल्ट तैयार किए गए हैं।
Board Exam Result 2020: Check Class 12th Result Here
Highlights
प्रकाश कुमार - साइंस- 99.4%
मेघा गुप्ता - कॉमर्स - 97.6%
श्रुति कश्यप - आर्ट्स - 98.2%
बगवारा गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से साहिल कतना तथा उंग सुंदरनगर वर्धमान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल (मंडी) से विक्रांत रेवल ने 500 में से 490 अंक हासिल करके नॉन मेडिकल स्ट्रीम में टॉप किया।
दसवीं कक्षा का टॉपर देने वाले जिला कांगड़ा ने 12वीं कक्षा की टॉपर लिस्ट में भी पहला स्थान हासिल किया है। जिला कांगड़ा ने सबसे ज्यादा 21 टॉपर दिए हैं, जबकि टॉपर देने वाले जिलों में हमीरपुर दूसरे और चंबा जिला सबसे कम टॉपर देने वाला जिला बना है।
टॉप-10 में शामिल हुए 83 विद्यार्थियों में से 45 विद्यार्थी सरकारी स्कूलों से संबंध रखते हैं, जबकि मात्र 38 निजी स्कूलों के विद्यार्थी टॉप-10 में शामिल हुए हैं।
दरअसल, 2019 में, 49,136 पुरुष उम्मीदवारों में से, 28,375 छात्र पास हुए थे जबकि 45,784 महिला उम्मीदवारों में से 30,574 पास हुईं थी।
गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मेघा गुप्ता ने 97.6% अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया है।
साइंस स्ट्रीम में, कुल्लू साइंस स्कूल ऑफ एजुकेशन, ढालपुर के प्रकाश कुमार ने 99.4% स्कोर के साथ राज्य में साइंस टॉपर रहे हैं।
आर्ट्स स्ट्रीम में, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर बुशहर की श्रुति कश्यप ने 98.2% अंकों के साथ टॉप किया है।
लड़कियों ने इस साल भी लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। 76.07% पास प्रतिशत में से 79.75% महिला छात्र हैं और 72.42% पुरुष उम्मीदवार हैं।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड, HPBOSE ने गुरुवार 18 जून को कक्षा 12 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित हुए कुल 86,633 उम्मीदवार वेबसाइट- hpbose.org, hpresults.nic.in के माध्यम से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस साल, किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए, परीक्षा अधिकारियों ने परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाए। इसके अलावा, 100 से अधिक फ्लाइंग दस्तों ने परीक्षा पर कड़ी निगरानी रखी। परीक्षा के रिजल्ट बोर्ड ने जारी कर दिए हैं। छात्र hpbose.org पर विजिट कर अभी अपना रिजल्ट चेक करें।
बता दें कि इस साल 86633 छात्रों में से 9391 स्टूडेंटस की कंपार्टमेंट आई है। इस साल 325 छात्रों ने हिमाचल बोर्ड 12वीं की परीक्षा छोड़ दी थी।
मेघा गुप्ता 97.6 फीसदी
अंबिका विक्रम 96.8 फीसदी
कनिका शर्मा 96.6 फीसदी
कृतिका 96.6 फीसदी
सलोनी जोशी 96.6 फीसदी
अनामिका 96.6 फीसदी
सिमरन 96.6 फीसदी
निकिता शर्मा 96.6 फीसदी
आंचल 96.4 फीसदी
प्रियंका कुमारी 96.4 फीसदी
HPBOSE 12th Result 2020 Live Updates: हिमाचल बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम लॉकडाउन के चलते 81 दिन बाद निकला है।
सूबे के सरकारी स्कूलों ने आर्ट्स और कॉमर्स संकाय को टॉपर दिए हैं। कामर्स संकाय की टॉपर मेघा गुप्ता राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन की छात्रा है। वहीं आर्ट्स संकाय का टॉपर भी शिमला जिला के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर बुशहर की छात्र श्रुति कश्यप के रूप में मिला है।
आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में 83 छात्र-छात्राओं ने टॉप-10 में स्थान बनाया है। इसमें सबसे ज्यादा 65 लड़कियां और 18 लड़के शामिल हैं।
इस वर्ष आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स की लिंस्ट
गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिमला से श्रुति कश्यप ने कक्षा 12 की परीक्षा में 491 अंक (98 प्रतिशत) के साथ टॉप किया है।
इस साल परीक्षा में शामिल हुए 86,633 परीक्षार्थियों में से कुल 65,654 छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके साथ ही पास प्रतिशत 76.07 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
अगले शैक्षणिक सत्र के लिए, बोर्ड ने कक्षा 9 से कक्षा 12 तक 15 नए व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। आईटी, आईटीएस, स्वास्थ्य सेवा, मीडिया, सौंदर्य और कल्याण, पर्यटन, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लंबर सहित कई क्षेत्रों में विशिष्ट व्यावसायिक नौकरियों के लिए पाठ्यक्रम विकसित किए गए हैं। इन विषयों का पाठ्यक्रम पंडित सुंदर लाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान, भोपाल द्वारा तैयार किया जाएगा।
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी। इसके लिए छात्र अपने एडमिट कार्ड पर अपना रोल नंबर देखें और इसकी मदद से लॉग-इन कर अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।
मेडिकल: धम्मता सरकार सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कांगड़ा) के प्रांजल राणा ने 500 में से 489 अंक हासिल कर टॉप किया।
नॉन-मेडिकल: बगवारा सरकार सीनियर सेकेंडरी स्कूल से साहिल कतना तथा उंग सुंदरनगर वर्धमान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल (मंडी) से विक्रांत रेवल ने 500 में से 490 अंक हासिल करके परीक्षा में टॉप किया।
कॉमर्स: साराहन सरकार सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सिरमौर) के इंद्र कुमार ने 500 में से 483 अंक हासिल कर टॉप किया।
आर्ट्स: सुजानपुर तिहारा एमएससी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अक्षमा ठाकुर ने 500 में से 479 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट, hpbose.org पर जाएं।
स्टेप 2: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।
SMS से रिजल्ट चेक करन के लिए स्टूडेंट्स को अपने मैसेज बॉक्स में जाकर HP12 टाइप करके एक स्पेस देना है। इसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करके 5676750 पर भेज देना है।
हेवी ट्रैफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइट अनरिस्पांसिव हो गई है। छात्र संयम बनाकर रखें।
बोर्ड ने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार फौरन hpbose.org पर विजिट करें और अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक करें।
रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर अब से कुछ ही मिनटों में लाइव होने जा रहा है। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट से अपने संबंधित स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। ऐसा हो सकता है कि भारी ट्रैफ़िक के कारण छात्रों को वेबसाइट खोलने में कठिनाई हो। ऐसी स्थिति में, छात्र धैर्य बनाकर रखें और वेबसाइट को कुछ-कुछ देर पर रीफ्रेश करते रहें।
इस साल, किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए, परीक्षा अधिकारियों ने परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाए। इसके अलावा, 100 से अधिक फ्लाइंग दस्तों ने परीक्षा पर कड़ी निगरानी रखी। परीक्षा के रिजल्ट कुछ ही मिनटों में जारी होने वाले हैं।
कुल छात्रों के परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रतिशत परीक्षा का पास प्रतिशत कहा जाता है। उदाहरण के लिए, 90% उत्तीर्ण प्रतिशत का मतलब होगा 100 में से 90 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।
रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को अपने स्कोरकार्ड वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे। यही प्रोविजनल मार्क शीट के रूप में काम करेंगे। किसी भी त्रुटि से बचने के लिए, छात्रों को स्कोरकार्ड को अच्छी तरह से जांचना होगा। अपने स्कोरकार्ड पर छात्र अपना नाम, रोल नंबर, माता-पिता का नाम, विषय, कुल अंक, प्राप्त अंक, योग्यता की स्थिति आदि चेक कर लें।
2019 की परीक्षा में 62.01 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। अस्मिता शर्मा ऊना से 12वीं में टॉप किया था। उन्होनें 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
हिमाचल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट, hpbose.org पर की जाएगी। जो छात्र इस वर्ष 10+2 की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट से देख पाएंगे।
SMS से रिजल्ट चेक करन के लिए स्टूडेंट्स को अपने मैसेज बॉक्स में जाकर HP12 टाइप करके एक स्पेस देना है। इसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करके 5676750 पर भेज देना है।
यह नियम केवल थ्योरी सब्जेक्ट के लिए लागू होगा। इंटरनल और प्रैक्टिकल विषयों के लिए, स्कूल द्वारा दिए गए इंटरनल के नंबरों के आधार पर रिजल्ट तैयार किए जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में पांचवे वैकल्पिक विषय के नंबर बाकी चार विषयों में प्राप्त किए गए सबसे ज्यादा नंबरों के अनुपात में मिलेंगे। इसके आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की घोषणा आयोजित की गई चार परीक्षाओं के आधार पर ही की जाएगी, क्योंकि बोर्ड लॉकडाउन के कारण स्थगित परीक्षाओं का दोबारा आयोजन नहीं करेगा।
SMS से रिजल्ट चेक करन के लिए स्टूडेंट्स को अपने मैसेज बॉक्स में जाकर HP10 टाइप करके एक स्पेस देना है। इसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करके 5676750 पर भेज देना है।
हिमाचल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट, hpbose.org पर की जाएगी। जो छात्र इस वर्ष 10+2 की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट से देख पाएंगे।