HPBOSE 10th Result 2018 Date: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, (HPBOSE) ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे 24 अप्रैल को जारी किए थे। वहीं अब 10वीं के नतीजों की घोषणा होना बाकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं के नतीजे बुधवार यानी आज होने थे लेकिन अब घोषणा 3 मई को होगी। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। HPBOSE बोर्ड की पार्टनर वेबसाइट http://www.indiaresults.com के मुताबिक नतीजे आज घोषित होंगे। हालांकि आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजों की घोषणा के संबंध में कोई अपडेट उपलब्ध नहीं है। छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट http://www.indiaresults.com पर भी चेक कर सकेंगे। आइए जानते हैं रिजल्ट चेक करने का पूरा प्रॉसेस।
PSEB 10th Result 2018 Live Updates
रिजल्ट आप SMS और ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आपको बताते हैं दोनों तरीकों के बारे में। सबसे पहले जानते हैं ऑनलाइन प्रॉसेस। लॉगइन करें वेबसाइट hpbose.org या http://www.indiaresults.com पर। मांगी गई डिटेल्स जैसे रोल नंबर आदि भरें। डिटेल्स सब्मिट करने के बाद रिजल्ट खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। वहीं SMS पर रिजल्ट चेक करना भी आसान है। इसके लिए टाइप करें- ‘HP10<space>ROLLNUMBER’ और इसे 56263 पर सेंड करें। रिजल्ट आपके फोन पर मिलेगा।


आपको बता दें 10वीं की परीक्षा में 1 लाख से ज्यादा और 12 की परीक्षा में 98,302 छात्र सम्मिलित हुए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब नतीजों की घोषणा 3 मई को होगी। हालांकि इसकी भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में छात्रों के लिए जरूरी है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को नियमित ट्रैक कर सकते हैं।
परीक्षा नतीजों के साथ मार्क शीट जारी नहीं की जाएगी। मार्क शीट रिजल्ट घोषित होने के कुछ समय बाद जारी की होगी।
2017 की HPBOSE परीक्षा में ईशा चौहान ने 700 में से 694 हासिल कर बोर्ड परीक्षा में टॉप किया। दूसरे स्थान पर रिया चौहान (693 अंक) और तीसरे पर निखिल राणा (692 अंक) रहे।
2017 में 1,15,311 छात्र HPBOSE की 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। नतीजों की घोषणा 9 मई 2017 को हुई थी। गत वर्ष पासिंग प्रतिशत 67.57% रहा।
10वीं-12वीं के साथ ही J.B.T और T.T.C का सिलेबस और परीक्षाओं को भी हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन रेग्यूलेट करता है। लगभग 5 लाख छात्र HPBOSE परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे।
10वीं-12वीं के साथ ही J.B.T और T.T.C का सिलेबस और परीक्षाओं को भी हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन रेग्यूलेट करता है। इस वर्ष लगभग 5 लाख छात्र HPBOSE परीक्षा में सम्मिलित हुए।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन का मुख्यालय धर्मशाला में स्थित है। यह संस्था राज्य में बोर्ड परीक्षाओं का नियंत्रण करती है। सिलेबल और परीक्षाओं को नियंत्रित करना बोर्ड की प्रमुख जिम्मेदारियों में से एक है।