HP BOSE +2 Result 2018: हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) का 12वीं का आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस बार 70.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर के 98,302 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। प्रदेशभर में 1915 परीक्षा केंद्र बनाए थे। अगर आप बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं तो indiaresults.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इस वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले अपना रोल नंबर डालना होगा। इसके बाद अपना नाम डालना होगा। वहीं इसके नीचे दूसरी लाइन में अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बात स्टूडेंट को अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी। इसके बाद वहां मौजूद कैप्चा डालना होगा। इसके बाद इसके सामने आ रहे GO पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।

SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट: SMS से रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर HP12 टाइप करना है। इसके बाद एक स्पेस देकर रोल नंबर टाइप करना होगा। यह सब करने के बाद इस मैसेज को 56263 पर भेज देना है। कुछ ही देर में आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर होगा। इसके लिए मैसेज का चार्ज देना होगा।
उदाहरण के लिए HP12 <space> Roll number send to 56263।