Aadhaar Virtual ID: हाल ही में इंडियन नेवी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी थी कि भारतीय नैसेना का हिस्‍सा बनने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी डीटेल्‍स रजिस्‍टर कर दें, और किसी भी भर्ती की नोटिफिकेशन उन्‍हें अपने आप उनकी ईमेल आईडी या रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी। इसके बाद से ही छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन की कोशिश में लग गए जिसमें उन्‍हें एक समस्‍या का सामना करना पड़ा। कई छात्रों ने इंडियन नेवी को टैग करके कहा कि वेबसाइट पर रजिस्‍ट्रेशन के लिए 16 डिजिट की आधार आईडी की जरूरत है जबकि आधार नंबर केवल 12 डिजिट का होता है। ये समस्‍या एक दो नहीं, बल्कि कई स्‍टूडेंट्स के सामने आई जिसके बाद यह लगने लगा कि कहीं नौसेना भर्ती बोर्ड की ओर से कोई गलती तो नहीं हो गई। वास्‍तव में, कहीं कोई गलती नहीं हुई है। हम आपको बताते हैं कि आखिर यहां माजरा क्‍या है।

केवल नौसेना ही नहीं, कई सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने के दौरान आधार आईडी की मांग की जाती है। असल में, आधार आईडी आपके आधार नंबर से अलग है। आधार नंबर 12 डिजिट का होता है जबकि आधार आईडी 16 डिजिट की। वैसे नौसेना भर्ती के लिए रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए आप आधार के बगैर भी रजिस्‍टर कर सकते हैं, लेकिन फिर भी हम आपको बता देते हैं कि अपने आधार नंबर से आधार आईडी ऑनलाइन कैसे बनाई जाए।

कैसे बनाएं Aadhaar Number से अपनी Aadhaar Virtual ID
स्‍टेप 1 – UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट – uidai.gov.in पर जाएं।
स्‍टेप 2 – आधार सर्विसेज़ के तहत, “वर्चुअल आईडी (वीआईडी) जनरेटर” पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3 – अपना आधार नंबर डालें और सिक्योरिटी कोड टाइप करें।
स्‍टेप 4 – “ओटीपी भेजें” पर क्लिक करें और अपने रजिस्‍टर्ड नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
स्टेप 5 – आपके पास दो विकल्प होंगे – एक नया VID जेनरेट करने के लिए या एक जिसे आपने पहले से जनरेट किया है उसे पुनः प्राप्त करने के लिए। अपना विकल्प चुनें और आपको अपने मोबाइल नंबर पर आधार वर्चुअल आईडी प्राप्त हो जाएगी।

आधार यूनीक आईडी कितनी भी बार बनाई जा सकती है तथा यह आधार नंबर ऑथेंटिकेशन के काम आती है। केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही छात्र आधार आईडी बना सकते हैं।