UP Board High School 10th Result 2018: यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने में अब केवल एक दिन ही बचा है। अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्र रविवार यानि 29 अप्रैल को अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर देख सकते हैं। पिछले पांच सालों के 10वीं के रिजल्ट की परसेंटेज की बात की जाए तो वह बढ़ती घटती रही है। 10वीं के नतीजों की ओवर ऑल सबसे कम पास परसेंटेज साल 2008 में रिकॉर्ड की गई थी।
2008 में 10वीं की परसेंटेज 40.07 रही थी। वहीं सबसे ज्यादा पास परसेंटेज साल 2016 में रिकॉर्ड की गई थी। 2016 में 10वीं की पास परसेंटेज 87.66 थी। पिछले साल के मुकाबले हाल ही में हुई 10वीं की परीक्षा में ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया था। अब यह देखना होगा कि इस साल यह आंकड़ा कहां तक पहुंचता है।
आज हम आपको पिछले पांच साल के 10वीं के रिजल्ट की परसेंटेज के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. साल 2013 में 10वीं की ओवर ऑल परसेंटेज 86.63 थी।
2. 2014 में यह आंकड़ा कुछ प्वाइंट ही बढ़ा था। इस साल 10वीं की परसेंटेज 86.71 थी।
3. वहीं 2015 में पास विद्यार्थियों के आंकड़े में गिरावट देखने को मिली थी। इस साल 10वीं की परसेंटेज 83.74 रही।
4. साल 2016 में सबसे ज्यादा छात्र पास हुए थे और 10वीं के नतीजों की परसेंटेज 87.66 रही।
5. 2016 के बाद 2017 में यह आंकड़ा फिर से नीचे गिरा और दसवीं की परसेंटेज 81.18 रही।
