हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। सभी छात्र अपना रिजल्ट bseh.org.in और hbse.nic.in पर देख सकते हैं। 12वीं की परीक्षा 8 मार्च से शुरू होकर 29 मार्च तक चली थी।
परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले hbse.nic.in वेबसाइट ओपन करें। उसके बाद 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद अपनी जानकारी जैसे रोल नंबर, अपना नाम भरकर सबमिट करना होगा। उसके बाद परीक्षा का परिणाम कम्प्यूटर की स्क्रीन पर आ जाएगा। छात्र अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं। बाद में ऑरिजनल मार्कशीट स्कूल से प्राप्त की जा सकेगी। पिछले साल हरियाणा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 2.5 लाख छात्र बैठे थे। पिछले साल 12वीं का 53.96% रिजल्ट आया था।