Board of School Education Haryana (HBSE) ने 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यह नतीजे बोर्ड की आधिकारिक साइट bseh.org.in और hbse.nic.in पर घोषित किए गए हैं। गौरतलब है कि यह परीक्षाएं बोर्ड ने 8 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित कराई थीं। नतीजे देखने का तरीका बेहद आसान है। छात्रों को बोर्ड की साइट पर जाकर सिर्फ अपना रोल नंबर या नाम डालना है जिसे सर्च करके साइट खुद ही नतीजे दिखाएगी।
Read Also: GSEB Result 2016: Gujarat Board ने जारी किए 12वीं के नतीजे, रिजल्ट देखने के लिए gseb.org पर जाएं
क्या है नतीजे जानने का तरीका?
नतीजे जानने के लिए छात्रों को बोर्ड की साइट पर जाकर 12वीं के रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद खुलने वाले पेज पर Senior Secondary Examination Result March 2016 NOW AVAILABLE लिंक पर क्लिक करना होगा। नए पेज पर आवश्यक जानकारी दिए हुए कॉलम्स में भरनी होगी जिसके बाद एंटर करने पर परिणाम स्क्रीन पर आ जाएंगे। इन नतीजों को छात्र भविष्य के इस्तेमाल के लिए यहां से सेव या डाउनलोड भी कर सकते हैं। वास्तविक प्रमाण पत्र छात्रों को बाद में स्कूल से उपलब्ध कराए जाएंगे।
Read Also: BSEB Result 2016: biharboard.ac.in पर घोषित हुए बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स के परिणाम
बता दें कि पिछले साल इस परीक्षा में 53.96 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हांसिल की थी। पिछले साल के नतीजों को देखते हुए इस साल भी अच्छे नतीजे आने की उम्मीद की जा रही है।