हरियाणा ओपन स्कूल (एचओएस) ने दसवीं और बारहवीं कक्षा (सीटीपी/एसटीसी/इम्प्रूवमेंट) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। परीक्षा समिति ने अक्टूबर 2016 में राज्यभर के विभिन्न केंद्रों में परीक्षा आयोजित की थी। इस बार जारी परीक्षा परिणाम में बारहवीं से 41.47 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है, जबकि बारहवीं में कुल 42.98 फ़ीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। हरियाणा स्कूल शिक्षा समिति (बीएसइएच) के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने जानकारी दी कि दसवीं कक्षा की परीक्षा में 43663 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 18108 उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें कुल 33937 छात्र थे जिसमें थे 14605 छात्र पास हुए जिनका पास प्रतिशत 43.04 है। वहीं दूसरी ओर परीक्षा में कुल 9726 लड़कियां शामिल हुई थी जिनमें से 3503 ही कम्पार्टमेंट परीक्षा में सफल घोषित हुई हैं। इस तरह से कुल 36.02 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं।

इस बार जारी परीक्षा परिणाम में दसवीं से 41.47 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है, जबकि बारहवीं में कुल 42.98 फ़ीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। हरियाणा स्कूल शिक्षा समिति (बीएसइएच) के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने जानकारी दी कि दसवीं कक्षा की परीक्षा में 43663 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 18108 उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें कुल 33937 छात्र थे जिसमें थे 14605 छात्र पास हुए जिनका पास प्रतिशत 43.04 है। वहीं दूसरी ओर परीक्षा में कुल 9726 लड़कियां शामिल हुई थी जिनमें से 3503 ही कम्पार्टमेंट परीक्षा में सफल घोषित हुई हैं। इस तरह से कुल 36.02 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं।

वहीं दूसरी ओर 12वीं की परीक्षा में कुल 32, 294 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 13, 877 उत्तीर्ण घोषित किए गए। लड़कों की बात करें तो 25, 836 छात्रों में से 11004 छात्र पास हुए। जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 42.59 रहा, जबकि परीक्षा में शामिल हुईं कुल 6458 छात्राओं में से 2873 सफल घोषित की गई जिनका पास प्रतिशत 44.49 रहा। 2015 से उलट इस साल दसवीं की परीक्षा में ग्रामीण छात्रों (41.10%) के मुकाबले शहरी छात्रों (42.67%) ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जबकि 12वीं परीक्षा में शहरी (42.98%) और ग्रामीण क्षेत्रों (42.97%) के पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत लगभग समान रहा।

ऐसे जांचे अपना HBSE HOS results 2016:

आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseh.org.in/ पर जाएं

‘HOS Secondary/ Senior Secondary Examination Result October 2016’ लिंक पर क्लिक करें

एक नया पेज खुलेगा। फिर class 10th or 12th result पर क्लिक करें।

बताए गए स्थान पर अपना रोल नंबर और अन्य ज़रूरी जानकारी मुहैया कराएं

फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें

इसके बाद सामने विंडों स्क्रीन पर आपको आपका रिजल्ट नज़र आ जाएगा

रिजल्ट जांचे और इसे अन्य ज़रूरी संदर्भों के लिए सुरक्षित रख लें