HBSE Haryana Board Class 10th, 12th Result 2024 Date: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) द्वारा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन कराने के बाद अब नतीजों को जारी करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा बोर्ड मई के पहले हफ्ते में 1 से 7 मई के बीच मैट्रिक और इंटर के नतीजों को जारी कर सकता है। इन परिणामों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा जिसके बाद नतीजों का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा।

हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपने क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर के जरिए अपना बोर्ड रिजल्ट देख सकेंगे और उनको डाउनलोड कर सकेंगे। मार्कशीट की हार्ड कॉपी नतीजे जारी होने के कुछ दिन बार छात्रों को स्कूल से लेनी होगी।

HBSE Haryana Board 10th, 12th Result 2024: अभी चल रही है उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया

हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2024 को लेकर आई ताजा अपडेट के मुताबिक, बोर्ड द्वारा 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम किया जा रहा है, जो अपने अंतिम चरण की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। कॉपियों की जांच होने के बाद हरियाणा बोर्ड टॉपर्स की वेरिफिकेशन और उनके इंटरव्यू की प्रक्रिया को पूरा करेगा।

HBSE Haryana Board 10th, 12th Result 2024: कैसे और कब आयोजित हुई हरियाणा बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2024

हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2024 को पेन और पेपर मोड में आयोजित किया गया था। यह एग्जाम 27 फरवरी से शुरू होकर 26 मार्च 2024 तक आयोजित किए गए थे।

HBSE Haryana Board 10th, 12th Result 2024: 2023 में कब आया था हरियाणा बोर्ड रिजल्ट

हरियाणा बोर्ड द्वारा पिछले साल जारी किए गए नतीजों की बात करें, तो बीएसईएच ने 16 मई 2023 को परिणाम जारी किए थे। इस साल लोकसभा चुनावों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि नतीजे 10 दिन पहले जारी किये जा सकते हैं।

HBSE Haryana Board 10th, 12th Result 2024: कैसे और कहां देखें हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2024

हरियाणा बोर्ड द्वारा 10वीं, 12वीं के नतीजों को जारी करने के बाद परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके देख सकते हैं।

स्टेप 1.छात्र सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं ।

स्टेप 2. Latest Notification Section में जाकर HBSE Secondary Exam 2024 Result लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद सामने खुली विंडो में रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और नीचे दिखाई दे रहा कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट करें।

स्टेप 4. अब आपका परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे जांचने के बाद आप डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट निकाल सकते हैं।