HBSE Haryana Board 12th Result 2019: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर 15 मई को कक्षा 12 का परिणाम घोषित करने जा रहा है। 1,728 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हरियाणा 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कुल 7,65,549 उम्मीदवारों ने भाग लिया जिनका रिजल्ट आज जारी हो रहा है। जो छात्र इस वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद रहेगा।
इस साल, बोर्ड ने 350 फ्लाइंग स्क्वॉड के साथ बोर्ड परीक्षा के लिए 22,464 पर्यवेक्षक और 1,728 पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए। हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के दौरान नकल तथा अन्य गड़बडि़यों के लगभग 4,442 मामले सामने आए हैं, जिसके कारण बोर्ड ने 4 अप्रैल, 2019 को कक्षा 10 के लिए पुन: परीक्षा आयोजित की थी। आज रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होते ही छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर की मदद से आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। यहां क्लिक करके ऐप में सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
HBSE Haryana Board 12th Result 2019: Check Here