HBSE 12th Result 2019, BSEH Haryana Board 12th Result 2019: हरियाणा बोर्ड आज 15 मई को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट 3 बजे जारी किया गया। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट चेक करने का तरीका बेहद आसान है। छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर लॉगिन करना होगा और होमपेज पर ‘What’s New’ सेक्‍शन पर जाना होगा। अब स्‍क्रीन पर दिख रहे 12वीं के रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुल जाएगा। जिसपर आप अपना रोल नंबर, जन्‍म तिथि और अन्‍य डिटेल्स डालेंगे। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

स्टूडेट्स रिजल्ट जारी होने के बाद हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/, hbse.nic.in पर चेक कर पाएंगे। इसके अलावा रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट्स indiaresults.com पर भी चेक कर पाएंगे। स्टूडेट्स के पास रिजल्ट SMS से चेक करने का ऑप्शन भी होगा। यहां क्लिक करके ऐप सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल बोर्ड ने नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। इस साल, बोर्ड ने 350 फ्लाइंग स्क्वॉड के साथ बोर्ड परीक्षा के लिए 22,464 पर्यवेक्षक और 1,728 पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए।

Live Blog

Haryana Board HBSE Class 12th Result 2019 LIVE:

Highlights

    18:26 (IST)15 May 2019
    बैक पेपर के लिए इतना है आवेदन शुल्‍क

    25 मई से 13 जून, 2019 तक बैक पेपर के लिए आवेदन करने के लिए छात्र शुल्क के रूप में 700 रुपये का भुगतान कर सकते हैं। यदि कोई छात्र दिए गए समय सीमा के भीतर आवेदन करने में विफल रहता है, तो वह 14 जून से 18 जून, 2019 तक अतिरिक्‍त 100 रुपये का विलंब शुल्क का भुगतान करके आवेदन कर सकता है । इसी तरह, 300 रुपये की अतिरिक्त लेट फीस का भुगतान 19 जून से 23 जून, 2019 तक और 24 जून से 28 जून, 2019 तक 1000 रुपये की लेट फीस के साथ आवेदन किया जा सकता है।

    17:56 (IST)15 May 2019
    फेल होने पर दे सकेंगे कम्‍पार्टमेंट परीक्षा

    परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर लाने होंगे। फेल होने वालों को कंपार्टमेंट परीक्षा के रूप में दूसरा मौका दिया जाएगा।

    17:33 (IST)15 May 2019
    दीपक हैं इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं के टॉपर

    हरियाणा बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। जारी रिजल्‍ट के अनुसार, भिवानी के दीपर 497 अंकों के साथ पहले स्‍थान पर हैं।

    17:14 (IST)15 May 2019
    शिवानी और शिव कुमार हैं आर्ट्स स्‍ट्रीम के टॉपर

    शिवानी और शिव कुमार 494 अंकों के साथ आर्ट्स स्‍ट्रीम के टॉपर रहे हैं।

    16:49 (IST)15 May 2019
    सरकारी स्‍कूलों का प्रदर्शन प्राइवेट स्‍कूलों से बेहतर

    राज्य के सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 76.39% है, जबकि निजी स्कूलों का प्रतिशत 72.61% है। ग्रामीण उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 75.74% और शहरी उम्मीदवारों का 71.83% है।

    16:21 (IST)15 May 2019
    पलक हैं कॉमर्स स्‍ट्रीम की टॉपर

    कॉमर्स स्ट्रीम में, हिसार की पलक ने 494 अंकों के साथ टॉपर बनी हैं।

    15:53 (IST)15 May 2019
    चेक कर सकते हैं अपनी आंसर शीट

    अपने आंसर शीट की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए, छात्रों को रिजल्‍ट घोषित होने के 60 दिनों के भीतर (आज से 60 दिन) आवेदन करना होता है। उत्तर प्रति के लिए, उन्हें 500 रुपये का भुगतान करना होगा और आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध उपक्रम को भरना होगा।

    15:47 (IST)15 May 2019
    इतना रहा है इस वर्ष का रिजल्‍ट

    इस वर्ष हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट 74.4 प्रतिशत रहा है। कुल 1 लाख 91 हजार छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।

    15:36 (IST)15 May 2019
    शिव कुमार और शिवानी ने 494 अंकों के साथ किया टॉप

    शिव कुमार और शिवानी ने कक्षा 12 की परीक्षा में 494 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।

    15:07 (IST)15 May 2019
    इस साल 74.4% फीसदी स्टूडेंट्स पास

    हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, HBSE ने HBSE 12 वीं का रिजल्ट 2019 जारी कर दिया है। परिणाम अब थर्ड पार्टी रिजल्ट पार्टनर examresults.net पर उपलब्ध हैं। HBSE 12 वीं के लिए पास प्रतिशत पिछले साल के 63.84% से बढ़कर इस साल 74.4% हो गया है। परिणाम अभी तक bseh.org.in पर उपलब्ध नहीं हैं।

    14:45 (IST)15 May 2019
    रिजल्‍ट हुआ जारी, तुरंत करें चेक

    हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। छात्र फौरन अपना रिजल्‍ट चेक करें।

    14:44 (IST)15 May 2019
    खत्‍म होने वाला है छात्रों का इंतजार

    हरियाणा बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट अब से आधे घण्‍टे में, दोपहर 03 बजे जारी किए जाएंगे। अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे।

    14:31 (IST)15 May 2019
    ऐसे चेक करें रिजल्ट

    रिजल्‍ट चेक करने का तरीका बेहद आसान है। छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर लॉग इन करना होगा और होमपेज पर 'What's New' सेक्‍शन पर जाना होगा। अब स्‍क्रीन पर दिख रहे 12वीं के रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जिसपर आप अपना रोल नंबर, जन्‍म तिथि और अन्‍य विवरण दर्ज करें। रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर नज़र आ जाएंगे।

    14:15 (IST)15 May 2019
    कैसे चेक करें हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (HBSE) कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम

    स्टेप 1: हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा।
    स्टेप 2: अब टैब पर हरियाणा बोर्ड ऑफ रिजल्ट 2019 या एचबीएसई (HBSE) 12th रिजल्ट 2019 सर्च करना होगा।
    स्टेप 3: अब स्क्रीन जहां पर HBSE Results 2019 या फिर Haryana board 12th Class Result 2019 लिखा दिख रहा है उसी पर क्लिक करना है।
    स्टेप 4: इसके बाद रिजल्ट चेक करने वाले छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।
    स्टेप 5: रोल नंबर समिट करने के बाद रिजल्ट 12th का रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा। जो रिजल्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं वे इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    14:07 (IST)15 May 2019
    इस नंबर पर मैसेज करते ही आ जाएगा रिजल्ट

    स्टूडेंट HBSE Result 2019, या Haryana 12th Result की जानाकारी एसएमएस के जरिए भी जानकार प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर 56263 पर सेंड करना होगा।

    14:05 (IST)15 May 2019
    Haryana Board HBSE Class 12th Result 2019 LIVE: इस समय हुए थे एग्जाम

    हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन जिसे बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा कहा जाता है जिसने हरियाणा बोर्ड ऑफ सीनियर सेकेंड्री सर्टिफिकेट एग्जाम (SSCE) कक्षा 12 की परीक्षा 2018-19 में आयोजित की थी. हरियाणा बोर्ड ने ये परीक्षा 7 मार्च 2019 से लेकर 3 मार्च 2019 के बीच आयोजित की थी.

    13:54 (IST)15 May 2019
    Haryana Board HBSE Class 12th Result 2019 LIVE: बोर्ड के चेयरमेन ने ये कहा

    बोर्ड चेयरमेन डॉ जगबीर सिंह के मुताबिक रिजल्ट 3 बजे जारी किया जाएगा। जैसे बोर्ड रिजल्ट घोषित करेगा उसके बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।