HBSE 10th Result 2018, BSEH 10th Result 2018, Haryana Board 10th Result 2018, HBSE Class 10th Result 2018, Haryana Board Bhiwani 10th Result 2018, HBSE High School Result 2018: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) सोमवार यानी आज HBSE Class 10th Result 2018 के नतीजे जारी करेगा। छात्र-छात्राएं अपने HBSE 10th Result 2018 ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। शुक्रवार (18 मई) को बोर्ड ने HBSE 12th Result 2018 के नतीजे जारी किए थे। वहीं 10वीं के छात्रों का इंतजार भी जल्द खत्म होगा। HBSE 10th Result 2018 दोपहर 3 बजे जारी हो सकते हैं।
HBSE 10th Result 2018 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। भिवानी स्थित बोर्ड कार्यालय से प्रेस वार्ता कर HBSE 10th Result 2018 का ऐलान किया जाएगा। घोषणा के बाद HBSE 10th Result 2018 ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। बता दें 10वीं की परीक्षाएं 8 से 31 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थीं। रिजल्ट्स सोमवार को वेबसाइट http://www.bseh.org.in और http://www.indiaresults.com पर अपलोड किए जाएंगे। चलिए जानते हैं रिजल्ट देखने का तरीका।
HBSE 10th Result 2018 Live Updates
HBSE 10th Result 2018 देखने के लिए बताई गई वेबसाइट में से किसी पर विजिट करें। HBSE 10th Result 2018 लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सब्मिट करने के बाद आप HBSE 10th Result 2018 देख सकते हैं। वहीं HBSE 10th Result 2018 आप एसएमएस पर भी देख सकते हैं। इसके लिए 10वीं के विद्यार्थी- RESULTHB10<space>ROLLNUMBER- टाइप कर इसे 56263 पर सेंड करें। इस बार 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में कुल 8 लाख 25 हजार 740 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 10वीं परीक्षा में 3,83,499 स्टूडेंट्स ने और 12वीं परीक्षा में 2,46,462 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। एग्जाम 7 मार्च से 2 अप्रैल तक चले थे। वहीं 10वीं ओपन स्कूलिंग से 1.18 लाख और 12वीं ओपन स्कूलिंग से 77,586 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
इस वर्ष 12वीं का पासिंग प्रतिशत 63.84% रहा। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 72.38% वहीं लड़कों का पासिंग प्रतिशत 57.10% रहा। वहीं ग्रामीण इलाकों में 64.75% विद्यार्थी पास हुए वहीं शहरी इलाकों में पास प्रतिशत 62.04% रहा। इसके अलावा प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत सरकारी स्कूलों से ज्यादा रहा। प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत 64.02 फीसदी था जबकि सरकारी स्कूलों का 63.62% था। सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में अपीयर होने वाले 2,22,388 विद्यार्थियों में से 1.41,973 पास हुए और 49,163 को सप्लिमेंटरी परीक्षा देनी होगी।
Board of School Education Haryana, Bhiwani की स्थापना 1969 में हरियाणा ऐक्ट नंबर 11 ऑफ 1969 के तहत हुई थी। बोर्ड का काम राज्य में स्कूली शिक्षा के लिए सिलेबस तैयार करने का है। बोर्ड की मुख्य जिम्मेदारी राज्य में स्कूली शिक्षा का स्तर बेहतर करने की है। इसके अलावा बोर्ड राज्य में विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन कराता है। बोर्ड का मुख्यालय चंडीगढ़ में था जिसे बाद में 1981 में भिवानी शिफ्ट किया गया था। बोर्ड ने पहली बार मेट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा 1970 में आयोजित कराई थी।
