बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा भिवानी ने आज HBSE 10 वीं का रिजल्ट 2020 घोषित कर दिया है। जो छात्र मार्च में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं वे बीएसईएच की आधिकारिक साइट results.bseh.org.in पर पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। हालाकिं, छात्रों को अंक देखने के लिए थोड़ा और इतंजार करना पड़ था लेकिन अब वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो गया है। इस साल 10वीं क्लास के छात्रों का कुल पास प्रतिशत 64.59% रहा है। हिसार की ऋषिता के पांच विषयों अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और एमएचवी में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं जबकि पांच छात्रों ने 499 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
HBSE Haryana 10th Result 2020 declared: Check Direct Link here
हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 19 मार्च के बाद से लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दी गई थीं। 10वीं की परीक्षाएं 27 मार्च को खत्म होनी थीं। बोर्ड ने केवल 12वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित कराने का फैसला लिया तथा 10वीं का रिजल्ट 19 मार्च तक हो चुकी परीक्षाओं के आधार पर ही जारी करने का फैसला लिया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in, haryana.indiaresults.in, results.bseh.org.in पर जारी होंगे तथा रिजल्ट से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए छात्र हमारे साथ बने रहें।
HBSE Haryana Board 10th Result 2020: Check here
बता दें कि, बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने पहले मीडिया को बताया था कि 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 01 से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी जबकि 10वीं के रिजल्ट सोमवार 08 जून को जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि इसके बाद दोनों (10वीं और 12वीं) की शेष परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और आखिरी वक्त पर 10वीं के रिजल्ट जुलाई के दूसरे सप्ताह तक जारी करने की बात कही गई थी।
HBSE 10th Result 2020 Live update: Read here
Highlights
इस परीक्षा में 1,85,429 छात्र बैठे थे, जिनमें 1,11,751 पास हुए और 1,52,262 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,06,369 पास हुईं। परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 59.74 रही और निजी विद्यालयों का पास प्रतिशत 69.51 रहा है।
छात्र Google Play Store से ऐप डाउनलोड करके भी अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे। ऐप डाउनलोड करके अपना पंजीकरण नंबर या रोल नंबर दर्ज करके परिणाम देख सकते हैं।
इस परीक्षा में 1,85,429 छात्र बैठे थे, जिनमें 1,11,751 पास हुए और 1,52,262 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,06,369 पास हुईं। परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 59.74 रही और निजी विद्यालयों का पास प्रतिशत 69.51 रहा है।
हरिणाया बोर्ड 10वीं का परिणाम लिंक अब bseh.org.in पर सक्रिय है। परीक्षा में उपस्थित हुए लगभग 3.71 लाख उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।
दो विषयों में फेल होने वालों को सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए उपस्थित होने का मौका दिया जा सकता है।
माध्यमिक परीक्षा में 32,501 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है और कुल 87,070 छात्र फेल भी हुए हैं।
हिसार जिले के नारनौंद के टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा ऋषिता ने हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया है। उसने सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों में 100% स्कोर किया है
परीक्षा में बैठने वाले 3 लाख से अधिक छात्रों में से, 64.59 प्रतिशत छात्र इस साल पास हुए हैं। 2019 में 57.39 प्रतिशत और 2018 में 51.5 प्रतिशत से लगातार वृद्धि हुई है।
हिसार की ऋषिता ने 500 में से पूरे 500 अंकों के साथ परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने न केवल 3.37 लाख छात्रों को पीछे छोड़ दिया है, बल्कि 100 प्रतिशत के उच्चतम परिणाम भी प्राप्त किए हैं।
कुल मिलाकर लड़कियों ने राज्य को गौरवान्वित किया है। न केवल अधिक लड़कियों ने बोर्ड परीक्षाएं पास की हैं बल्कि शीर्ष तीन स्लॉट में लड़कियों दबदबा बनाया है।
हरियाणा बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम को देखें तो सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के पासिंग पर्सेंटेज में भी खासा अंतर नहीं है। सरकारी स्कूलों का पासिंग पर्सेंटेज 59.74 प्रतिशत रहा तो वहीं प्राइवेट स्कूलों को 69.51 प्रतिशत है।
कोरोना वायरस के खतरे के चलते हरियाणा में मार्च के मध्य में ही स्कूल बंद कर दिए गए थे। HBSE ने बच्चों और शिक्षकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 19 मार्च से 31 मार्च 2020 के बीच होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थी।
हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट आज 10 जुलाई को जारी कर दिया है। कुल पांच छात्रों ने 499 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
हरियाणा बोर्ड 10वीं में इस साल पुरुष छात्रों की कुल संख्या 1,85,429 थी जिसमें से कुल 1,11,751 लड़के ही पास हुए हैं।
कुल 3 लाख 37691 परीक्षार्थी नियमित वर्ग में शामिल हुए थे जिसमें से 2 लाख 18120 बच्चे पास हुए हैं। 32501 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई तो 87070 परीक्षार्थी फेल भी हुए हैं।कुल 1 लाख 85429 लड़कों में से 1 लाख 11751 पास उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 1 लाख 52262 लड़कियों में से 1 लाख 6369 पास हुई हैं।
हरियाणा बोर्ड 10वीं में इस साल पुरुष छात्रों की कुल संख्या 1,85,429 थी जिसमें से कुल 1,11,751 लड़के ही पास हुए हैं।
हिसार की छात्रा ऋषिता ने 500 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। कुल पांच छात्रों ने 499 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इनमें उमा, कल्पना, निकिता मारुति सावंत, स्नेहा और अंकिता हैं जबकि चहक और रोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
शहरी क्षेत्रों के छात्रों का पास प्रतिशत: 65.00%
ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों का पास प्रतिशत: 64.39%
शहरी क्षेत्रों में मामूली बेहतर प्रदर्शन किया क्योंकि शहरी क्षेत्र के 65 प्रतिशत छात्रों ने ग्रामीण क्षेत्रों में 64.39 प्रतिशत के मुकाबले हरियाणा बोर्ड 10 वीं की परीक्षा पास की है।
हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट आज 10 जुलाई को जारी कर दिया है। कुल पांच छात्रों ने 499 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिसार की छात्रा ऋषिता ने 500 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है।
मोबाइल पर रिजल्ट पाने के लिए छात्रों को RESULTHB10<space>ROLLNUMBER लिखकर 56263 पर SMS करना होगा।
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। कुल 64.59 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक माध्यमिक परीक्षा पास की है।
कुल 1 लाख 85429 लड़कों में से 1 लाख 11751 पास उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 1 लाख 52262 लड़कियों में से 1 लाख 6369 पास हुई हैं।
कुल 3 लाख 37691 परीक्षार्थी नियमित वर्ग में शामिल हुए थे जिसमें से 2 लाख 18120 बच्चे पास हुए हैं। 32501 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई तो 87070 परीक्षार्थी फेल भी हुए हैं।
छात्र अपना रिजल्ट बगैर इंटरनेट के भी चेक कर सकते हैं। SMS के माध्यम से मोबाइल पर रिजल्ट पाने के लिए छात्रों को RESULTHB10<space>ROLLNUMBER लिखकर 56263 पर SMS करना होगा।
हिसार की छात्रा ऋषिता ने 500 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। कुल पांच छात्रों ने 499 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इनमें उमा, कल्पना, निकिता मारुति सावंत, स्नेहा और अंकिता हैं जबकि चहक और रोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
हरियाणा बोर्ड 10 वीं की परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का परिणाम जारी किया जाता है और फिर शुरू होती है छात्रों की सबसे बड़ी दुविधा। छात्रों की दुविधा ये होती है कि अब आगे की पढ़ाई के लिए किस वर्ग यानी कि स्ट्रीम को चुने। ये दुविधा सभी छात्रों को हो सकती है जो भी 10 वीं की परीक्षा पास करते हैं।
हरियाणा बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम को देखें तो सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के पासिंग पर्सेंटेज में भी खासा अंतर नहीं है। सरकारी स्कूलों का पासिंग पर्सेंटेज 59.74 प्रतिशत रहा तो वहीं प्राइवेट स्कूलों को 69.51 प्रतिशत है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हरियाणा बोर्ड का परिणाम इस बार 64.59 फीसदी रहा है। उन्होंने कहा कि तीन लाख 37 हजार 691 छात्रों में से 2 लाख 18 हजार 120 पास हुए हैं। इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। छात्राओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 69.86 रहा है, जबकि लड़कों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 60.27 है।
इस बार की टॉपर्स लिस्ट में पहले स्थान पर टैगोर विद्यालय नारनौंद, हिसार की ऋषित पूरे प्रदेश में अव्वल रही। वहीं पिछले साल 4 बच्चे संयुक्त रुप से टॉप पर रहे थे। इसके अलावा दूसरे स्थान पर 5 बच्चे और तीसरे स्थान पर 9 बच्चे रहे।
इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए 3.38 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए हैं। इन सभी को अपने रिजल्ट का इंतजार है जो किसी भी वक्त खत्म होने वाला है।
पिछले साल भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर आया था। पिछले साल हरियाणा बोर्ड 10वीं में 57.39% उम्मीदवार सफल हुए थे। जिसमें लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था। 62.17% लड़कियां और 53.43% लड़के सफल हुए थे।
हरियाणा बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट मोबाइल पर भी एसएमएस के माध्यम से चेक कर सकते हैं। इसके लिए HB10 लिखकर स्पेस दें और फिर अपना रोल नंबर लिख दें। फिर उसे 56263 पर मेसेज कर दें। आपका रिजल्ट आ जाएगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हरियाणा बोर्ड का परिणाम इस बार 64.59 फीसदी रहा है। उन्होंने कहा कि तीन लाख 37 हजार 691 छात्रों में से 2 लाख 18 हजार 120 पास हुए हैं। इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। छात्राओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 69.86 रहा है, जबकि लड़कों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 60.27 है।
इस बार की टॉपर्स लिस्ट में पहले स्थान पर टैगोर विद्यालय नारनौंद, हिसार की ऋषित पूरे प्रदेश में अव्वल रही। वहीं पिछले साल 4 बच्चे संयुक्त रुप से टॉप पर रहे थे। इसके अलावा दूसरे स्थान पर 5 बच्चे और तीसरे स्थान पर 9 बच्चे रहे।
हिसार की छात्रा ऋषिता ने 500 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। कुल पांच छात्रों ने 499 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इनमें उमा, कल्पना, निकिता मारुति सावंत, स्नेहा और अंकिता हैं जबकि चहक और रोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
हिसार जिले के नारनौंद के टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा ऋषिता ने हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया है। उसने सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों में 100% स्कोर किया है
बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन हरियाणा 10वीं में इस साल कुल छात्रों की संख्या: 3,37,691 थी। इनमें से 2,18,120 छात्र पास हो गए हैं।
इस साल 337691 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इनमें से 218120 पास हुए एवं 32,501 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है। 87070 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं।