HBSE BSEH 10th Result 2018 (HBSE 10वीं परिणाम 2018): हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने सोमवार (21 मई) को HBSE 10th Result 2018, BSEH 10th Result 2018, HBSE 10वीं परिणाम 2018, HBSE 10 वीं परिणाम 2018, Haryana Board 10th Result 2018, HBSE Class 10th Result 2018, Haryana Board Bhiwani 10th Result 2018, HBSE High School Result 2018 नतीजे जारी कर दिए। छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट्स ऑनलाइन http://www.hbse.nic.in, http://www.bseh.org.in पर चेक कर सकेंगे। शुक्रवार (18 मई) को 12वीं के नतीजे जारी हुए थे। वहीं 10वीं के छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड हो चुके हैं।
भिवानी स्थित बोर्ड मुख्यालय से प्रेस वार्ता कर नतीजों का ऐलान शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने किया। इस वर्ष रेग्यूलर के 55.15 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए। वहीं ओपन का पास प्रतिशत 66.73 फीसदी है। लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज लड़कों से अधिक है। जींद के रहने वाले कार्तिक इस वर्ष के टॉपर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सेलिना यादव, सोनाली और हरिओम हैं। वहीं परीक्षा देने वाले आधे विद्यार्थी फेल हो गए हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट:
– हरियाणा बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
– अब यहां जब होम पेज खुलेगा तो HBSE 10th Result 2018 लिखा दिखाई देगा।
– अब इस लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा।
– अब इस पेज पर अपनी जरूरी डिटेल्ट डाल दें।
– इसके बाद सबमिट कर दें। सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।
– रिजल्ट का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए रख लें।
सप्लिमेंट्री एग्जाम्स के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 मई से 30 जून तक है। 25 मई के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वालों को लेट फीस भरनी होगी। ऑनलाइन एप्लिकेशन फीस प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए 700 रुपये है। 100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क फीस लेट होने पर भरना होगा। ऐसे ही 19 से 23 जून के बीच आवेदन करने वालों को 300 रुपये भरने होंगे। और ज्यादा देरी होने पर रजिस्ट्रेशन के लिए 1000 रुपये का शुल्क देना होगा।
प्राइवेट श्रेणी के 11,864 छात्रों में से 7,916 ही पास हुए। पास प्रतिशत 66.72 फीसदी रहा।
BSEH के चयनमैन जगबीर सिंह ने बताया कि 10वीं का पास प्रतिशत 44.38 फीसदी रहा। वहीं प्राइवेट स्कूल के लिए यह 59.87 फीसदी था। ग्रामीण इलाकों का पासिंग पर्सेंटेज 51.72 फीसदी और शहरी इलाकों का 49.65 फीसदी रहा है।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले 3,64,800 छात्र-छात्राओं में से 1,62,688 बच्चे फेल हो गए हैं। सिर्फ 1,86,586 छात्र ही परीक्षा क्वॉसिफाई कर पाए हैं। वहीं 15,526 को कम्पार्टमेंट मिली है। परीक्षा में शामिल हुए 1,97,873 लड़कों में से 94,202 ही पास हुए। ऐसे ही 1,66,927 लड़कियों में से 92,384 पास हुए।
शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने आज 10वीं के नतीजे जारी किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस वर्ष लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा है। इस बार 10वीं की परीक्षा में 55.34 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। लड़कों का पास प्रतिशत 47.61 फीसदी है। टॉपर्स लिस्ट में तीसरे स्थान पर रिया, प्रीति और जिज्ञासा हैं।
परीक्षा में जींद के रहने वाले कार्तिक ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर सेलिना यादव, सोनाली और हरिओम हैं। रेग्यूलर के 55.15 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं ओपन का पास प्रतिशत 66.73 फीसदी है।
वहीं ओपन स्कूल का पास प्रतिशत रेग्यूलर की तुलना में अधिक है। ओपन स्कूल का पास प्रतिशत 66.73% है। वहीं लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा है। परीक्षा में 55.34 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं।
हरियाणा बोर्ड ने 10वीं परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने रिजल्ट घोषित किए। इस बार का पासिंग पर्सेंटेज 51.25 प्रतिशत रहा है। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा है।
बस कुछ ही देर में 10वीं के नतीजे जारी होंगे। बोर्ड अधिकारी थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नतीजों का ऐलान करेंगे। नतीजे आप www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।
-www.bseh.org.in
-examresults.net/haryana
-haryana.indiaresults
आपको बता दें हरियाणा बोर्ड ने वर्ष 2006-2007 में सेमेस्टर सिस्टम शुरू किया था। इसके अलावा Board of School Education Haryana पहला बोर्ड है जिसने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में रिलेटिल ग्रेडिंग, CCE (Continuous & Comprehensive Evaluation) सिस्टम शुरू किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे आज दोपहर 3 बजे जारी होंगे। बोर्ड अधिकारी प्रेस वार्ता कर नतीजों का ऐलान करेंगे। इससे पहले नतीजे दोपहर 12 बजे तक जारी होंने की खबरें थीं।
बोर्ड भिवानी स्थित अपने मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नतीजों का ऐलान करेगा। नतीजे घोषित होने के बाद वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे जिसके बाद आप स्कोर्स ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
बोर्ड ने 10+2 वोकेशनल परीक्षाएं 1990 में शुरू की थीं। इसके अलावा बोर्ड ने हरियाणा ओपन स्कूल की स्थापना 1994 में की थी।
Board of School Education Haryana, ने पहली बार मेट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा 1970 में आयोजित कराई थी। मिडल एग्जाम्स 1976 से शुरू हुए। इसके बाद बोर्ड ने 10+2 का पैटर्न
अपनाया और 12वीं की परीक्षा पहली बार 1987 में हुई।
Board of School Education Haryana, Bhiwani की स्थापना 1969 में हरियाणा ऐक्ट नंबर 11 ऑफ 1969 के तहत हुई थी। बोर्ड का काम राज्य में स्कूली शिक्षा का सिलेबस तैयार करना है। बोर्ड की मुख्य जिम्मेदारी स्कूली शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का है। बोर्ड राज्य में विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन कराता है। सबसे पहले बोर्ड का मुख्यालय चंडीगढ़ में था जिसे 1981 में भिवानी शिफ्ट किया गया था।
परीक्षा पास करने के लिए छात्र को सभी विषयों में अलग-अलग क्वालिफाइंग मार्क्स हासिल करना जरूरी है। परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 33 फीसदी मार्क्स हासिल करना जरूरी है।
रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराने की तिथि 25 मई से 13 जून है। इस तारीख के बाद फीस जमा कराने पर आपको 300 रुपये का अतिरिक्त शुल्क यानी लेट फीस भरनी होगी। लेट फीस भरने की समय सीमा 14 से 18 जून है। अगली समय सीमा 19 से 23 जून की है जहां और अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इसके अलावा 24 से 30 जून में रजिस्ट्रेशन कराने वालों को 1000 रुपये लेट फीस भरनी होगी।
12वीं के 49,163 विद्यार्थियों को सप्लिमेंटरी एग्जाम देने होंगे। सप्लिमेंटरी परीक्षा की तिथि भी जारी हो चुकी है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा। छात्र को एक विषय के लिए 700 रुपये का शुल्क देना होगा।
इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में रैंक 1 हिसार जिले के नवीन और हिना ने हासिल की। दूसरे नंबर पर महेंद्रगढ़ की स्वीटी और तीसरे पर जिंद जिले से गुरमीत रहे। नवीन साइन्स स्ट्रीम का छात्र है जिसने 500 में 491 अंक प्राप्त किए हैं।
इस वर्ष 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में 8 लाख 25 हजार 740 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 10वीं परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों की संख्या 3,83,499 और 12वीं के परीक्षार्थियों की संख्या 2,46,462 थी। वहीं 10वीं ओपन स्कूलिंग से 1.18 लाख और 12वीं ओपन स्कूलिंग से 77,586 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
इस वर्ष प्राइवेट स्कूल्स का पास प्रतिशत सरकारी स्कूल्स से ज्यादा रहा। प्राइवेट स्कूल्स का पास प्रतिशत 64.02 फीसदी था। वहीं सरकारी स्कूल्स का 63.62%। सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में अपीयर होने वाले 2,22,388 विद्यार्थियों में से 1.41,973 पास हुए और 49,163 को सप्लिमेंटरी परीक्षा देनी होगी।
हरियाणा बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के नतीजे 18 मई को जारी किए थे। 12वीं की परीक्षा में 2,46,462 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। परीक्षा 7 मार्च से 2 अप्रैल 2018 तक चली थी। इस वर्ष 12वीं का पासिंग प्रतिशत 63.84% रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 72.38%, वहीं लड़कों का पासिंग प्रतिशत 57.10% रहा। वहीं ग्रामीण इलाकों का पास प्रतिशत 64.75% और शहरी इलाकों का पास प्रतिशत 62.04% रहा।
10वीं की परीक्षा 8 से 31 मार्च 2018 के बीच हुई थी। इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 3,83,499 स्टूडेंट्स ने दी थी। वहीं ओपन स्कूलिंग से 10वीं के 1.18 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
ऑनलाइन के अलावा नतीजे आप एसएमएस पर भी देख सकते हैं। इसके लिए 10वीं के छात्रों को अपने मोबाइल फोन से -RESULTHB10<space>ROLLNUMBER- टाइप कर इसे 56263 पर सेंड करना होगा।
10वीं की परीक्षाएं 8 से 31 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थीं। रिजल्ट्स सोमवार को वेबसाइट http://www.bseh.org.in और http://www.indiaresults.com पर अपलोड किए जाएंगे।
भिवानी स्थित बोर्ड कार्यालय में प्रेस वार्ता कर नतीजे की घोषणा होगी। ऐलान होने के बाद नतीजे ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।