हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) जल्द ही हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 का परिणाम जारी करने वाला है। एक बार रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। फिलहाल बोर्ड ने रिजल्ट की सटीक तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है। जानकारी के अनुसार, उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया 26 अगस्त को पूरी हो चुकी है और अब अगला कदम परिणाम घोषित करना है।
Haryana TET 2025 Result: अगले हफ्ते आएगा रिजल्ट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड अध्यक्ष ने पुष्टि की है कि HTET परिणाम अगले हफ्ते घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक में गड़बड़ी पाई गई है, उनकी सूची तैयार की जा रही है और ऐसे उम्मीदवारों का परिणाम रोक दिया जाएगा। वहीं, फाइनल रिजल्ट का संकलन 3-4 दिनों में पूरा हो जाएगा, जिसके बाद परिणाम जारी किए जाएंगे।
Haryana TET 2025 Result: कब हुई थी परीक्षा
हरियाणा बोर्ड ने यह परीक्षा 30 और 31 जुलाई को आयोजित कराई थी, जिसमें इस बार 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और परीक्षा राज्यभर के 673 केंद्रों पर आयोजित की गई।
लेवल 3 (PGT) परीक्षा 30 जुलाई को दोपहर 3 बजे से 5:40 बजे तक हुई।
लेवल 2 (TGT) परीक्षा 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक हुई।
लेवल 1 (PRT) परीक्षा 31 जुलाई को दोपहर 3 बजे से 5:30 बजे तक हुई।
Haryana TET 2025 Result: HTET रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक
स्टेप 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर दिए गए HTET Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. लॉगिन विंडो पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 4. सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5. रिजल्ट को ध्यान से चेक करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
Haryana TET 2025 Result: उम्मीदवारों के लिए निर्देश
अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।