HBSE 12th Result 2017: राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश जैसे कई राज्यों में बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद अब हरियाणा बोर्ड(HBSE) परीक्षा के नतीजे भी जारी किए जा रहे हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड(HBSE) कल बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर देगा। बोर्ड अधिकारी ने जनसत्ता डॉट कॉम से बताया कि परीक्षा के रिजल्ट कल यानि 18 मई को जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रिजल्ट दोपहर 2 बजे तक जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि बोर्ड 12वीं के किस-किस विषय के परिणाम जारी करेगा और सबसे पहले किस विषय के परिणाम आएंगे?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे पहले 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे और उसके बाद 10वीं बोर्ड(HBSE) के नतीजे घोषित हो सकते हैं। इससे पहले खबरें आ रही थीं कि बोर्ड(HBSE) 20 मई तक परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। बता दें कि परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे और रिजल्ट indiaresults के माध्यम से दिखाए जाएंगे। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से नतीजे घोषित होने के बाद वेबसाइट पर सर्वर से जुड़ी दिक्कत आ सकती है, इसलिए कुछ समय बाद परीक्षा के नतीजे जारी कर लें।
बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू हुई थीं, जिसमें 10वीं की परीक्षाएं 25 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 8 अप्रैल करवाई गई थी। 10वीं परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा और 12वीं में करीब 2 लाख 10 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में पिछले साल लड़कियों ने बाजी मारी थी, जिसमें पास प्रतिशत 62.42 रहा था। पास होने वाले विद्यार्थियों में 70.77 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं जबकि 55.79 प्रतिशत लड़के सफल हुए थे।
कैसे देखें HBSE 10th 12th Result 2017– नतीजे होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट hbse.nic.in, bseh.org.in पर जाएं और उसके बाद रिजल्ट सेक्शन में क्लिक करें, जहां सभी रिजल्ट को लेकर लिंक बने होंगे, जिसमें इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सूचना भरकर अपना रिजल्ट देख लें।