HBSE 10th Open School Result 2025 Out: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE), भिवानी ने सेकेंडरी ओपन स्कूल परीक्षा परिणाम 2025 (Haryana Secondary Open School Result 2025) जारी कर दिया है। जो छात्र सितंबर 2025 में आयोजित हरियाणा ओपन स्कूल 10वीं परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर देख सकते हैं।

HOS 10th Result 2025: कैसे चेक करें परिणाम ?

स्टेप 1. सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध “Results” सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब “Secondary Open School September 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर या नाम, माता का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि या पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड भरें।

स्टेप 5. “Submit” पर क्लिक करें, आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 6. भविष्य के उपयोग के लिए अपने मार्कशीट का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

हरियाणा बोर्ड हर साल रेगुलर और ओपन स्कूल छात्रों के लिए दो बार परीक्षाएं आयोजित करता है, जिसमें पहला सत्र मार्च और दूसरा सत्र सितंबर में होता है। इस साल सितंबर सत्र की परीक्षा में हजारों छात्र शामिल हुए थे। अब बोर्ड ने समय पर परिणाम जारी करते हुए छात्रों को अगले शैक्षणिक सत्र या उच्च शिक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने का अवसर दिया है।

बोर्ड के अनुसार, जिन छात्रों का परिणाम असंतोषजनक रहा है, वे री-एपियर (Re-appear) या री-चेकिंग (Rechecking) के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

Direct link to check HBSE 10th Open School Result 2025