Haryana BSEH D.El.Ed 2019 Admit Card: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) 09 जुलाई, 2019 को D.El.Ed परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज 27 जून, 2019 को जारी किए जाएंगे। वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड आज जारी किए जाएंगे तथा इन्हें डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव रहेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
हरियाणा BSEH D.El.Ed admit card 2019 वेबसाइट पर चेक करने के स्टेप्स
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4: एडमिट कार्ड आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।
D.El.Ed शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए दो साल का कार्यक्रम है। दृष्टिबाधित, डिस्लेक्सिया और अन्य रूप से अक्षम अभ्यर्थियों को प्रत्येक परीक्षा में एक घंटे में 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा के लिए पूरी डेट शीट भी जारी कर दी गई है। परीक्षा 09 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक चलेंगी। डेट शीट चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें।