Happy Mother’s Day 2021 Google Doodle: मदर्स डे के अवसर पर आज गूगल डूडल बना कर इसे मना रहा है। जिसके जरिए लोग अपनी मां को विश कर सकते हैं। इस विशेष अवसर पर मां को शुभकामना देने के लिए डूडल में एक पॉप-अप कार्ड है। ओलिविया द्वारा बनाया गया आज का Google doodle बिना शर्त के प्यार करने वाली सभी माताओं को समर्पित है। 9 अप्रैल को मदर्स डे, मातृत्व का उत्सव है, यह समाज में मां की भूमिका निभाने वाले किसी भी व्यक्ति को सम्मानित करने का दिन है।

मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है, यह माना जाता है कि मदर्स डे पहली बार अमेरिका में शुरू हुआ, जब अन्ना जार्विस के नाम से एक महिला चाहती थी कि इस दिन को मनाया जाए क्योंकि उसकी अपनी माँ ने ऐसी इच्छा व्यक्त की थी। माँ के प्रति अपना प्रेम जताने के लिए बच्चे इस अवसर पर कुछ विशेष कर सकते हैं। आप अपनी मां को इन प्यारे संदेशों के माध्यम से अपना प्यार जता सकते हैं।

Live Blog

Happy Mother’s Day 2021 Google Doodle:

Highlights

    12:45 (IST)09 May 2021
    Happy Mother’s Day 2021 Google Doodle: एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ

    माँ तेरी याद आती है मेरे पास वापस आ जाओ,
    थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
    उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
    एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ
    Happy Mother's Day

    12:18 (IST)09 May 2021
    Happy Mother’s Day 2021 Google Doodle: मां की दुआओं में असर बहुत है।

    मंजिल दूर और सफर बहुत है,
    छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
    मार डालती यह दुनिया कब की हमें
    लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है।
    Happy Mother's Day

    11:55 (IST)09 May 2021
    Happy Mother’s Day 2021 Google Doodle: एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी

    “माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
    खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
    कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
    एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

    11:17 (IST)09 May 2021
    Happy Mother’s Day 2021 Google Doodle: जान ‎हथैली‬ पर रखनी‪ पड़ती है ‘माँ’ को ‘‪माँ‬’ होने मे

    यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां‬ घर आँगन‬ के हर कोने मे..!
    जान ‎हथैली‬ पर रखनी‪ पड़ती है ‘माँ’ को ‘‪माँ‬’ होने मे…!!
    Happy Mother's Day

    10:54 (IST)09 May 2021
    Happy Mother’s Day 2021 Google Doodle: मां के लिए खूबसूरत लाइने

    हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी
    लेकिन सालों साल देखा है मां को
    उसके चेहरे पर न थकावट देखी
    ना ममता में मिलावट देखी।

    10:27 (IST)09 May 2021
    Happy Mother’s Day 2021 Google Doodle: नज़ीर बाक़री का मां पर शायरी

    इस लिए चल न सका कोई भी ख़ंजर मुझ पर
    मेरी शह-रग पे मिरी माँ की दुआ रक्खी थी। 
    Happy Mother's Day
    -  नज़ीर बाक़री

    10:13 (IST)09 May 2021
    Happy Mother’s Day 2021 Google Doodle: मदर्स डे पर मुनव्वर राना की शायरी

    मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ
    मां से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ
    -मुनव्वर राना

    10:04 (IST)09 May 2021
    Happy Mother’s Day 2021 Google Doodle: ऐसे कर सकते हैं विश

    स्याही खत्म हो गयी “माँ” लिखते-लिखते
    उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी