Happy Father’s day (हैप्पी फादर्स डे) Google Doodle: गूगल हर इवेंट पर कुछ न कुछ नया करता है। आज फादर्स डे पर भी गूगल ने कुछ खास किया है। आज गूगल नें फादर्स डे पर एक शानदार डूडल बनाया है। कुछ देशों में फादर्स डे की तारीख अलग-अलग होती है। जबकि भारत अमेरिकी तिथि का पालन करता है, पुर्तगाल, स्पेन, क्रोएशिया, इटली जैसे कैथोलिक यूरोपीय देशों के लिए, फादर्स डे 19 मार्च को मनाया जाता है जो सेंट जोसेफ दिवस है। ऑस्ट्रेलिया इसे सितंबर के पहले रविवार को मनाता है; नॉर्वे, स्वीडन और फ़िनलैंड नवंबर में दूसरे रविवार का पालन करते हैं। रूस 23 फरवरी को मनाता है।
फादर्स डे पर लिखना है निबंध, इन टिप्स से मिल सकती है मदद
आमतौर पर फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। अमेरिका में, फादर्स डे की स्थापना सोनोरा स्मार्ट डोड द्वारा की गई थी, और इसे पहली बार 1910 में मनाया गया था। फादर्स डे पैरेंटल बांड का सम्मान करने और अपने बच्चों के जीवन में उनके सभी प्रयासों और योगदान के लिए एक पिता की सराहना करने का दिन है। अपने पिता के लिए अपने प्यार का इजहार करने का अवसर लें और यदि आप अपनी भावना को वयक्त करने के लिए कुछ कोट्स और मैसेज की तलाश में हैं, तो आप यहां से ऐसे ही कोट्स और मैसेज ले सकते हैं।
Highlights
ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,
“पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती..!!
Happy Father’s Day 2021
तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है,
क्या कहें रूह भी साथ छोड़ जाती है,
यूं तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
पर आंखें बंद करूं तो सूरत उनकी ही नजर आती है।
हैप्पी फादर्स डे
हीरो तो कोई भी बन सकता है,
लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,
पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।
Happy Father’s Day 2021
दिन रात, खून पसीना बहा के,
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,
मेरी तकदीर बनाने वाले,
खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता हैं
सुबह मेरे उठने से पहले चले जाते हैं,
मेरे सो जाने के बाद घर आते हैं,
दिन रात काम कर के,
सारे जहां की खुशियां घर लेकर आते हैं,
वो हैं पापा, मेरे पापा
Happy Father’s Day 2021
मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने
तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते हैं मेरे पापा मुझे देख कर
समझ जाता हूं कि मेरी तकदीर बुलंद है।
हैप्पी फादर्स डे 2021
पिता उस ढाल की तरह है जो,
हमारे ऊपर उठने वाली,
हर तलवार को रोक लेते हैं
Happy Father’s Day 2021
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा।
Happy Father's Day
सारा जहां है वो जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा मैं,
मेरे प्यारे पापा है वो, जिनको देखकर जीना सीखा मैं।
Happy Father’s Day 2021!!
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है