GUJCET Result 2018: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) के नतीजे 10 मई को सुबह लगभग 9 बजे जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी अपने नतीजे gujcet.gseb.org पर चेक कर सकेंगे। साथ ही वेबसाइट examresults.net और indiaresults.com पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे। बता दें परीक्षा की उत्तर कुंजी 1 मई को जारी की गई थी। परीक्षा में 1,34,979 छात्र-छात्राएं अपीयर हुए थे। परीक्षा लगभग 34 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्सेज में दाखिला पाने के लिए कई छात्र फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी और गणित; सभी चार परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे। पहले सत्र में फिजिक्स और केमेस्ट्री की परीक्षा हुई जिसमें 1,34,979 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। वहीं दूसरे सत्र में होने वाली बायोलॉजी की परीक्षा 73,171 परीक्षार्थियों ने दी। अंतिम सत्र में गणित की परीक्षा थी जिसमें 61,981 उम्मीदवार शामिल हुए।

ऐसे देखें GUJCET result 2018: आइए अब जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। छात्र अपने नतीजे ऑनलाइन gujcet.gseb.org पर देख सकेंगे। नतीजे देखने के लिए वेबसाइट पर विजिट करें। जारी होने के बाद वेब पेज पर रिजल्ट लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक कर डिटेल्स भरें। डिटेल्स सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। आपको बता दें 2017 से राज्य में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिला पाने के लिए GUJCET पास करना अनिवार्य कर दिया गया है।

Also Read: GSEB HSC 12th Result 2018: कल घोषित होंगे नतीजे, gseb.org पर चेक करें

राज्य सरकार ने खुद को जॉइन्ट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) से बाहर रखा है। सरकार ने इसकी वजह, गुजराती माध्यम के छात्रों के JEE में बेहतर नहीं कर पाना बताया था। गत वर्ष लगभग 1.34 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जानकारी के लिए आपको बता दें 10 मई को गुजरात 12वीं बोर्ड (साइन्स) के नतीजे भी जारी करेगा। गुजरात सेकेंड्री एंड हायर एजुकेशन बोर्ड, GSEB 12वीं परीक्षा के साथ ही GUJCET के नतीजे जारी करेगा।