GUJCET Result 2018 to be declared shortly at http://www.gujcet.gseb.org: गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड गुरुवार को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.gseb.org पर सुबह 9 बजे जारी हुए। नतीजे आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। GUJCET के साथ ही HSC साइन्स (12वीं) के नतीजे भी जारी हो चुके हैं। http://www.gseb.org के अलावा आप नतीजे ऑनलाइन http://www.indiaresults.com पर भी देख सकते हैं। तो आइए सबसे पहले जानते हैं नतीजे चेक करने का तरीका। नतीजे देखने के लिए बताई गई वेबसाइट पर लॉगइन करें। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर या मांगी गई अन्य जानकारी बॉक्स में सब्मिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें GUJCET की उत्तर कुंजी 1 मई 2018 को जारी हुई थी। परीक्षा में 1,34,979 छात्र-छात्राएं अपीयर हुए थे। परीक्षा लगभग 34 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। बता दें 2017 से राज्य में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिला पाने के लिए GUJCET पास करना अनिवार्य किया गया था।

GSEB HSC 12th Science Result 2018 at www.gseb.org

Live Blog

GUJCET Result 2018 to be declared at http://www.gujcet.gseb.org Live Updates: 

Highlights

  • GSEB HSC or 12th Science Results Declared

  • GSEB ने 12वीं साइन्स के नतीजे जारी किए

  • राज्य सरकार ने 2017 में अनिवार्य किया GUJCET

  • GUJCET Results 2018

09:35 (IST)10 May 2018
गुजरात सरकार ने नहीं चुना जॉइन्ट एंट्रेस एग्जामिनेशन (JEE)

गुजरात सरकार ने जॉइन्ट एंट्रेस एग्जामिनेशन (JEE) से बाहर होने का फैसला लिया था। सरकार का तर्क था कि JEE में गुजराती माध्यम के छात्र-छात्राएं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते।

09:31 (IST)10 May 2018
GSEB HSC or 12th Science Results Declared

नतीजे जारी हो चुके हैं। ओवर ऑल पासिंग प्रतिशत 73% रहा है। 71% लड़के पास हुए हैं जबकि 74.9% लड़कियां परीक्षा में पास हुईं।

09:19 (IST)10 May 2018
GSEB ने 12वीं साइन्स के नतीजे जारी किए

12वीं साइन्स के नतीजे जारी हो चुके हैं। कुछ ही देर में नतीजे वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। वहीं GUJCET भी जल्द उपलब्ध होंगे।

09:12 (IST)10 May 2018
राज्य सरकार ने 2017 में अनिवार्य किया GUJCET

2017 से राज्य सरकार ने GUJCET को इंजीनियरिंग, फार्मेसी और डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए अनिवार्य कर दिया था।

09:02 (IST)10 May 2018
http://www.indiaresults.com पर भी आप नतीजे देख सकते हैं

08:54 (IST)10 May 2018
GUJCET Results 2018

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) परीक्षा में 1.35 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा 34 केंद्रों पर आयोजित हुई थी।

08:48 (IST)10 May 2018
GUJCET और HSC SCIENCE Results 2018

GUJCET के साथ ही 12वीं (साइन्स स्ट्रीम) परीक्षा के परिणाम भी जारी किए जाएंगे। दोनों नतीजे आप एक ही वेबसाइट gseb.org पर देख सकेंगे।