GSEB HSC 12th Science Result 2018 at www.gseb.org: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने 12वीं साइन्स परीक्षा के परिणाम गुरुवार (10 मई, 2018) को जारी कर दिए हैं। ओवर ऑल पासिंग प्रतिशत 73% रहा है। वहीं परीक्षा में 71% लड़के और 74.9% लड़कियां परीक्षा में पास हुई हैं। छात्र अपने परिणाम विभिन्न वेबसाइट्स पर देख सकते हैं। परिणाम gseb.org पर देख सकते हैं। आपको बता दें पिछले साल कुल 5.14 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 1,41,503 छात्रों ने साइंस स्ट्रीम से परीक्षा दी थी। दसवीं और 12वीं कक्षा के आकड़ों को जोड़ लिया जाए तो इस साल मार्च में 17,59,225 छात्रों ने परीक्षा दी है।

गौरतलब है 12वीं साइन्स के साथ ही GUJCET के नतीजे भी जारी हो चुके हैं। GUJCET के परिणाम भी परीक्षार्थी gseb.org पर जाकर देख सकते हैं। करीब 1.5 लाख छात्रों ने इस वर्ष साइंस स्ट्रीम में परीक्षा दी।

Live Blog

GSEB HSC 12th Science Result 2018 Live Updates

10:19 (IST)10 May 2018
Gujarat Board मेडिकल और नॉन-मेडिकल रिजल्ट्स

2016 में नॉन-मेडिकल स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 89.94 फीसदी रहा। वहीं मेडिकल के छात्रों का पासिंग प्रतिशत 80.96 फीसदी था।

09:38 (IST)10 May 2018
वेबसाइट पर अपलोड हुए नतीजे

09:28 (IST)10 May 2018
लड़कियों का पासिंग प्रतिशत ज्यादा

लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों की तुलना में अधिक रहा है। 71% लड़के पास हुए हैं जबकि 74.9% लड़कियां परीक्षा में पास हुईं।

09:24 (IST)10 May 2018
GSEB HSC or 12th Science Results Declared

नतीजे जारी हो चुके हैं। ओवर ऑल पासिंग प्रतिशत 73% रहा है।

09:20 (IST)10 May 2018
शिक्षा मंत्री ने घोषित किए नतीजे

राज्य शिक्षा मंत्री ने अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नतीजे जारी किए। परीक्षा का पासिंग प्रतिशत जारी हो चुका है। 

09:17 (IST)10 May 2018
जारी हुए नतीजे

12वीं साइन्स के नतीजे जारी हो चुके हैं। कुछ ही देर में नतीजे वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

09:12 (IST)10 May 2018
GSHSEB पास प्रतिशत

गत वर्ष HSC या 12वीं आर्ट्स एंड कॉमर्स के नतीजे 30 मई को घोषित किए गए थे। ओवर ऑल पास प्रतिशत 56.82 फीसदी रहा। यह 2016 के पास प्रतिशत 55.82% से महज एक प्रतिशत ज्यादा रहा।

09:03 (IST)10 May 2018
http://www.examresults.com पर भी आप नतीजे चेक कर सकेंगे।

08:59 (IST)10 May 2018
GSHSEB पास प्रतिशत

गत वर्ष HSC या 12वीं आर्ट्स एंड कॉमर्स के नतीजे 30 मई को घोषित किए गए थे। ओवर ऑल पास प्रतिशत 56.82 फीसदी रहा। यह 2016 के पास प्रतिशत 55.82% से महज एक प्रतिशत ज्यादा रहा।

08:50 (IST)10 May 2018
2017 में लड़कियों का पास प्रतिशत अधिक

2017 में 12वीं (जनरल स्ट्रीम) परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 70.88 फीसदी था इसकी मुकाबले सिर्फ 47.28 फीसदी लड़के पास हुए थे।

08:40 (IST)10 May 2018
ऐप पर रिजल्ट

नतीजे थोड़ी देर में जारी होंगे। छात्र स्मार्टफोन पर ऐप के जरिए भी नतीजे चेक कर सकते हैं। जानते हैं इसके बारे में। गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टोर पर कई ऐप्स उपलब्ध हैं। रेटिंग के आधार पर कोई भी एक ऐप सिलेक्टर कर डाउनलोड करें। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर रजिस्टर कराएं। नतीजों की घोषणा होते ही आपके फोन पर अलर्ट होगा।

08:30 (IST)10 May 2018
12 मार्च को हुआ था फिजिक्स का पेपर

रिपोर्ट के मुताबिक 12वीं के छात्रों का फिजिक्स का पेपर इस साल 12 मार्च को हुआ था, जबकि केमिस्ट्री का पेपर 14 मार्च को हुआ। रिपोर्ट के मुताकि गणित की परीक्षा भी दो दिन बाद यानी 16 मार्च को हुई। इसी के अगले दिन भाषाई पेपर (गुजराती, हिंदी, उर्दू, मराठी, सिंधी) हुआ।

08:27 (IST)10 May 2018
दोपहर में हुई छात्रों की परीक्षा

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) 12वीं कक्षा की परीक्षा इस साल दोपहर तीन बजे शुरू होकर शाम 6:30 तक चली थी।