GSEB HSC 12th Science Result 2018 at www.gseb.org: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने 12वीं साइन्स परीक्षा के परिणाम गुरुवार (10 मई, 2018) को जारी कर दिए हैं। ओवर ऑल पासिंग प्रतिशत 73% रहा है। वहीं परीक्षा में 71% लड़के और 74.9% लड़कियां परीक्षा में पास हुई हैं। छात्र अपने परिणाम विभिन्न वेबसाइट्स पर देख सकते हैं। परिणाम gseb.org पर देख सकते हैं। आपको बता दें पिछले साल कुल 5.14 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 1,41,503 छात्रों ने साइंस स्ट्रीम से परीक्षा दी थी। दसवीं और 12वीं कक्षा के आकड़ों को जोड़ लिया जाए तो इस साल मार्च में 17,59,225 छात्रों ने परीक्षा दी है।
गौरतलब है 12वीं साइन्स के साथ ही GUJCET के नतीजे भी जारी हो चुके हैं। GUJCET के परिणाम भी परीक्षार्थी gseb.org पर जाकर देख सकते हैं। करीब 1.5 लाख छात्रों ने इस वर्ष साइंस स्ट्रीम में परीक्षा दी।


2016 में नॉन-मेडिकल स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 89.94 फीसदी रहा। वहीं मेडिकल के छात्रों का पासिंग प्रतिशत 80.96 फीसदी था।
लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों की तुलना में अधिक रहा है। 71% लड़के पास हुए हैं जबकि 74.9% लड़कियां परीक्षा में पास हुईं।
नतीजे जारी हो चुके हैं। ओवर ऑल पासिंग प्रतिशत 73% रहा है।
राज्य शिक्षा मंत्री ने अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नतीजे जारी किए। परीक्षा का पासिंग प्रतिशत जारी हो चुका है।
12वीं साइन्स के नतीजे जारी हो चुके हैं। कुछ ही देर में नतीजे वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
गत वर्ष HSC या 12वीं आर्ट्स एंड कॉमर्स के नतीजे 30 मई को घोषित किए गए थे। ओवर ऑल पास प्रतिशत 56.82 फीसदी रहा। यह 2016 के पास प्रतिशत 55.82% से महज एक प्रतिशत ज्यादा रहा।
गत वर्ष HSC या 12वीं आर्ट्स एंड कॉमर्स के नतीजे 30 मई को घोषित किए गए थे। ओवर ऑल पास प्रतिशत 56.82 फीसदी रहा। यह 2016 के पास प्रतिशत 55.82% से महज एक प्रतिशत ज्यादा रहा।
2017 में 12वीं (जनरल स्ट्रीम) परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 70.88 फीसदी था इसकी मुकाबले सिर्फ 47.28 फीसदी लड़के पास हुए थे।
नतीजे थोड़ी देर में जारी होंगे। छात्र स्मार्टफोन पर ऐप के जरिए भी नतीजे चेक कर सकते हैं। जानते हैं इसके बारे में। गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टोर पर कई ऐप्स उपलब्ध हैं। रेटिंग के आधार पर कोई भी एक ऐप सिलेक्टर कर डाउनलोड करें। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर रजिस्टर कराएं। नतीजों की घोषणा होते ही आपके फोन पर अलर्ट होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक 12वीं के छात्रों का फिजिक्स का पेपर इस साल 12 मार्च को हुआ था, जबकि केमिस्ट्री का पेपर 14 मार्च को हुआ। रिपोर्ट के मुताकि गणित की परीक्षा भी दो दिन बाद यानी 16 मार्च को हुई। इसी के अगले दिन भाषाई पेपर (गुजराती, हिंदी, उर्दू, मराठी, सिंधी) हुआ।