बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी होने के क्रम में गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, गांधीनगर (GSEB) भी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी करने का क्रम शुरू कर दिया है। बोर्ड (GSEB) ने सबसे पहले 12वीं कक्षा से नतीजे घोषित करके नतीजों की शुरुआत की है और बोर्ड ने इस रिजल्ट को लेकर अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.gseb.org पर एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। बोर्ड (GSEB) ने वेबसाइट के होम पेज को एक नोटिफिकेशन के रुप में बनाया था और परीक्षा के रिजल्ट जारी होने की तारीख बताई थी। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट http://www.gseb.org पर बताया कि एचएससी साइंस सेमेस्टर परीक्षा के नतीजे आज (11 मई 2017) को सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे। वहीं बोर्ड ने तय समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम घोषित कर दिए।

बोर्ड (GSEB) की ओर से आधिकारिक ऐलान के बाद साफ हो गया था कि परीक्षा के नतीजे आज जारी किए जाएंगे। बता दें कि बोर्ड सबसे पहले विज्ञान संकाय के नतीजे जारी किए हैंऔर उसके बाद कॉमर्स, कला संकाय व 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी किए जाएंगे। यह नतीजे चौथे सेमेस्टर के हैं, जिसका अभ्यर्थी काफी लंबे से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि पिछले साल बोर्ड ने 17 मई को इस परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, लेकिन इस बार पिछले साल के मुकाबले जल्द नतीजे जारी कर दिए गए हैं। पिछले साल नतीजों में 79.03 फीसदी उम्मीदवार पास हुए थे, जबकि साइंस में 86.10 उम्मीदवार पास हुए थे। बताया जा रहा है कि इस बार पहले से कम उम्मीदवार पास होंगे। परीक्षा में 1.4 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।

कैसे देखें अपने GSEB HSC Class 12th Result 2017
– अपने नतीजे देखने के लिए जीएसएचईबी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gseb.org पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
-उसके बाद रोल नंबर के माध्यम से आप अपने रिजल्ट देख सकते हैं।
– आप रिजल्ट का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।