GSEB Gujarat Board SSC 10th Result 2019 declared: गुजरात बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार खत्‍म हो गया है। बोर्ड ने रिजल्‍ट जारी कर दिया है। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं तथा रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद रहेगा। इसके अतिरिक्‍त छात्र SMS के माध्‍यम से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। हालांकि बोर्ड ने तय समय से पहले ही रिजल्ट जारी कर दिया है।

कहां चेक करें रिजल्‍ट: रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जारी किए जाएंगे। रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करना होगा और अपना रोलनंबर दर्ज कर अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा। रिजल्‍ट अन्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट जैसे indiaresults.in पर भी उपलब्‍ध होगा। साथ ही छात्र अपना रिजल्‍ट Google Play Store पर उपलब्ध एप्लिकेशन के माध्यम से भी चेक कर सकेंगे। यहां क्लिक करके ऐप में आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Gujarat Board SSC 10th Result 2019: Check Here

कब चेक करें रिजल्‍ट: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) कक्षा 10 की परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार 21 मई को जारी कर दिया गया। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा के परिणाम 21 मई को सुबह 08 बजे घोषित होने थे लेकिन पहले ही जारी कर दिए गए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

Gujarat Board SSC 10th Result 2019 Declared: Check Here