GSEB Gujarat Board SSC 10th Result 2019 Date and Time: Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board (GSHSEB) गुजरात बोर्ड SSC 10th Result 2019 जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक रिजल्ट 21 मई को सुबह 8 बजे जारी किया जाना था लेकिन रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट जारी हो गया है अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट gseb.org पर चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स examresults.net और indiaresults.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। यहां क्लिक करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Gujarat Board SSC 10th Result 2019: Check Here
एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के पास SMS से भी रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन होगा। पिछले साल गुजरात बोर्ड के तहत 10.64 फीसदी स्टूडेंट्स ने SSC एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इस साल 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज करीब एक फीसदी गिरा है। इस साल 12वीं का रिजल्ट 72.99 फीसदी रहा है। इस साल भी गुजरात बोर्ड 12वीं में लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया। इस साल 72.01 फीसदी लड़कियां पास हुईं वहीं 71.83 फीसदी लड़के पास हुए।
Gujarat Board SSC 10th Result 2019 declared: check here
गुजराती माध्यम का उत्तीर्ण प्रतिशत 64.58 प्रतिशत है जबकि हिंदी माध्यम के लिए 72.66 प्रतिशत है। हालाँकि, तेलुगु के लिए सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत 88.64 रहा है जबकि अंग्रेजी का रिजल्ट 88.11 प्रतिशत है।
366 स्कूलों में 100 प्रतिशत रिजल्ट आया जबकि 63 स्कूलों में 0 प्रतिशत। 995 स्कूलों में 30 प्रतिशत से कम परिणाम आया है।
इस वर्ष 6142 छात्र डिफरेंटली ऐबल्ड कैटेगरी में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। इनका पास प्रतिशत 20% रहा। इस कैटेगरी से कुल 872 छात्रों ने इस वर्ष परीक्षा पास की है।
रिजल्ट जारी करने के साथ ही मार्कशीट भी आज ही जारी कर दी गई हैं। छात्रों को आज ही संबंधित जिला परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच उनकी मार्कशीट उपलब्ध करा दी गई हैं।
इस साल भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया। कुल 62.83% लड़कों और 72.64 प्रतिशत लड़कियों ने गुजरात बोर्ड एसएससी परीक्षा उत्तीर्ण की। पिछले साल भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया था।
366 स्कूलों में 100 प्रतिशत रिजल्ट आया जबकि 63 स्कूलों में 0 प्रतिशत। 995 स्कूलों में 30 प्रतिशत से कम परिणाम आया है।
गुजराती माध्यम का उत्तीर्ण प्रतिशत 64.58 प्रतिशत है जबकि हिंदी माध्यम के लिए 72.66 प्रतिशत है। हालाँकि, तेलुगु के लिए सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत 88.64 रहा है जबकि अंग्रेजी का रिजल्ट 88.11 प्रतिशत है।
इस बार, कक्षा 10 एसएससी परीक्षाओं के लिए कुल 11,03,854 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 6,973 अयोग्य प्रथाओं में शामिल पाए गए थे।
बोर्ड की परीक्षा में कुल पासिंग प्रतिशत 66.97% रहा। गुजराती मीडियम से परीक्षा देने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 64.97% रहा। जबकि हिन्दी मीडियम से पास होने वाले छात्रों की संख्या 72.66% है।
लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा। लड़कियां का पास प्रतिशत 72.01 रहा जबकि लड़कों का 71.83 फीसदी। 35 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा। 49 स्कूलों का रिजल्ट 10 फीसदी से भी कम रहा।
12वीं साइंस में 71.9% स्टूडेंट्स पास हुए। कुल 1,34,352 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। इनमें से 1,23,860 पास हुए।
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस साल पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में गिरावट हुई है। साल 2018 में 67.50 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि इस बार सिर्फ 66.97 फीसदी स्टूडेंट्स ने ही 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास की है।
ऑफिशियल रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 8,28,944 स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था। लेकिन इनमें 8,22,824 स्टूडेंट्स ने ही परीक्षा दी थी, जिनमें सिर्फ 55,1023 स्टूडेंट्स ही 10वीं परीक्षा में पास हुए हैं।
इस साल दसवीं की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है। कुल 72.64 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं और छात्रों का पासिंग प्रतिशत 62.83 प्रतिशत रहा है।
गुजरात सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड हर साल 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन करता है। साल 2018 में कुल 67.50 फीसदी स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा पास की थी। परीक्षा में 72.69 फीसदी लड़कियां और 63.73 लड़के पास हुए थे। 10वीं में सावनी ईश्वरभाई ने पहला स्थान पाया था। उन्होंने 600 में से 594 अंक प्राप्त किए थे।
सूरत जिला 79.63 प्रतिशत परिणाम के साथ राज्य में प्रथम स्थान पर रहा। जबकि छोटा उदयपुर जिला 46.38 प्रतिशत के साथ सबसे निचले स्थान पर रहा। जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड ने 1659 छात्रों का परिणाम रोक दिया है। परीक्षा समिति के निर्णय के बाद शीघ्र ही ये परिणाम भी जारी कर दिए जायेंगे।
जानकारी के मुताबिक इस बार दसवीं की परीक्षा में सूरत का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। 80.06 फीसदी पासिंग प्रतिशत के साथ सूरत सबसे पहले पायदान पर रहा। जनजातीय जिला दाहोद से केवल 37.35 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है। इस साल दाहोद सबसे पीछे रहा।
- गुजरात बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट gseb.org पर जाएं।
- अपनी सीट नंबर डालें।
- आपका रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा।
- भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसका एक प्रिंट आउट ले लें।
बता दें कि गुजरात बोर्ड ने दसवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 19 मार्च 2019 तक किया था। इस परीक्षा में 11 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। इन परीक्षाओं का आयोजन राज्य के 1500 सेंटर्स पर किया गया था। इससे पहले गुजरात बोर्ड 9 मई को साइंस स्ट्रीम के 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर चुका है और फिलहाल आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजों की तारीख के बारे में बोर्ड ने कोई फैसला नहीं किया है।
पिछले साल गुजरात बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 12 से 28 मार्च 2018 तक किया गया था और इसका परिणाम 28 मई 2018 को जारी किया गया था। पिछले साल दसवीं बोर्ड में 67.5% छात्र पास हुए थे।
366 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है। वहीं 63 स्कूल ऐसे रहे जिनका एक भी स्टूडेंट पास नहीं हुआ है। वहीं 995 स्कूलों का रिजल्ट 30 फीसदी से कम रहा है। सूरत रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। यहां 79.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं सबसे कम पासिंग पर्सेंटेज छोटा उदयपुर का रहा है। यहां 46.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
सूरत रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। यहां 79.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं सबसे कम पासिंग पर्सेंटेज छोटा उदयपुर का रहा है। यहां 46.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 366 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है। वहीं 63 स्कूल ऐसे रहे जिनका एक भी स्टूडेंट पास नहीं हुआ है। वहीं 995 स्कूलों का रिजल्ट 30 फीसदी से कम रहा है।
गुजरात बोर्ड का कुल पासिंग पर्सेंटेज 66.97 फीसदी रहा है। अगर मीडियम की बात करें तो गुजरात मीडियम का पासिंग पर्सेंटेज 64.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं हिंदी मीडियम में 72.66 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट gseb.org.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं। यदि वे इसे खोलने में असमर्थ हैं, तो वे अन्य निजी वेबसाइटों जैसे examresults.net, indiaresults.com पर भी परिणाम की जांच कर सकते हैं।
गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजों की घोषणा अलग-अलग करता है। वहीं हाल ही में बोर्ड ने 12वीं के साइंस स्ट्रीम के नतीजे 9 मई को सुबह 8 बजे जारी कर दिए थे। 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट इस महीने के अंत तक घोषित होने की संभावना है।
इस बार, कक्षा 10 एसएससी परीक्षाओं के लिए कुल 11,03,854 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 6,973 अयोग्य प्रथाओं में शामिल पाए गए थे।
दाहोद- 37.35
महीसागर - 48.85
छोटा उदयपुर - 49.06
दीव - 55.80
अरावली-56.95
1. गुजरात 10वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://www.gseb.org पर जाएं।
2. वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट टैब खोले और उसमें SSC result 2019 पर क्लिक करें।
3. नया पेज खुलने के बाद कैंडिडेट अपना नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि जैसी तमाम जानकारी भरकर सबमिट करें।
4. सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुलकर सामने आ जाएगा।
गुजरात 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम अपने मोबाइल पर SMS के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल पर SMS से चेक करने के लिए छात्र को SSC space Seat number लिखकर 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद आपका ग्रेड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
2017 में 3750 उम्मीदवारों से बढ़कर, 6378 ने A1 (99 से 100 अंक) के उच्चतम ग्रेड हासिल किए। यह पिछले तीन साल में बढ़ोतरी के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि साल 2016 में इस ब्रैकेट में 3115 उम्मीदवारों ने स्कोर किया था।
राज्य भर में 908 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7.90 लाख रेगुलर छात्र अपनी कक्षा 10 की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। इसमें से 5.33 लाख ने परीक्षा दी थी। ये छात्र अब माध्यमिक परीक्षा के योग्यता प्रमाण पत्र (EQC) के लिए पात्र हो गए थे। चूंकि छात्रों को अंकों से सम्मानित नहीं किया जाता है, लेकिन किसी विषय में अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को सभी विषयों में न्यूनतम ग्रेड डी (33 से 40 अंक तक) प्राप्त करना चाहिए।
गुजरात एसएससी रिजल्ट 2019 के माध्यम से 11 लाख से अधिक छात्र अपने 10 वीं बोर्ड के प्रदर्शन का आकलन कर पाएंगे। वे अपने GSEB SSC रिजल्ट 2019 का रिजल्ट अब ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
2016 में दोनों मेडिकल और नॉन मेडिकल स्ट्रीम्स के बीच, नॉन मेडिकल स्ट्रीम का पास प्रतिशत 89.94 फीसदी दर्ज किया गया था, जो मेडिकल छात्रों के लिए 80.96 प्रतिशत से अधिक था।
2015 में, 4,000 से अधिक धोखाधड़ी की घटनाओं का पता चला। गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने अपनी कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं में कुल 4,316 मामलों का पता लगाया। बोर्ड कार्यालय में नियंत्रण कक्ष और परीक्षा केंद्रों का दौरा करने वाले जांच दस्ते ने नकल और धोखाधड़ी के कुल 1,276 मामले दर्ज किए थे। अन्य 3,040 घटनाएं सीसीटीवी कैमरों और कक्षाओं के अंदर स्थापित टैबलेट पर पकड़ी गई।
जीएसईबी एसएससी रिजल्ट 2019 घोषित किया गया है। गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज, 21 मई, 2019 को गुजरात 10 वीं एसएससी परिणाम 2019 घोषित किया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट गुजरात बोर्ड की आधिकारिक साइट gseb.org पर देख सकते हैं। जीएसईबी ने 7 मार्च से 19 मार्च, 2019 तक कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा आयोजित की।
पिछले साल, लगभग 10.64 लाख छात्रों ने अपनी एसएससी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। ग्रेस मार्क्स देने के बावजूद, नियमित, रिपीटर्स और ओपन या प्राइवेट उम्मीदवारों सहित कुल पास प्रतिशत 53.10 था, जो 2016 के 54.93 प्रतिशत से कम था। 2017 में, कुल पास प्रतिशत 68.24 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
इस साल कक्षा 12 की परीक्षा में पास पर्सेंटेज एक प्रतिशत घटकर 72.99 रह गया। 72.01 फीसदी के साथ लड़कियों ने फिर से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि लड़कों की संख्या 71.83 प्रतिशत है।
सबसे पहले छात्र WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर लॉगिन करें। इसके बाद होमपेज पर WB 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। फिर रोलनंबर तथा अन्य जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब अपना रिजल्ट चेक करें और एक कॉपी अपने पास सेव कर लें।
बोर्ड अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रिजल्ट 21 मई को सुबह 08 बजे ही जारी कर दिए जाएंगे। रिजल्ट अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकेंगे।
गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारी ने जानकारी दी है कि 10वीं के रिजल्ट मंगलवार 21 मई को जारी होने वाले हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।