GSEB Gujarat Board SSC 10th Result 2019 declared at gseb.org, Indiaresults.com: Gujarat Secondary and Higher Secondary Board (GSHSEB) गुजरात बोर्ड आज 10वीं Class 10 या SSC results जारी कर दिया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट gseb.org पर चेक कर सकते हैं। गुजरात बोर्ड 10वीं के एग्जाम 7 मार्च से लेकर 19 मार्च तक चले थे। इस एग्जाम में करीब 7.5 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स examresults.net और indiaresults.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। यहां क्लिक करके ऐप में आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के पास SMS से भी रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन होगा। पिछले साल गुजरात बोर्ड के तहत 10.64 लाख स्टूडेंट्स ने SSC एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
Gujarat Board SSC 10th Result 2019: Check Here
Gujarat Board SSC 10th Result 2019 declared: When and Where to check
Highlights
दाहोद- 37.35 फीसदी माहीसागर- 48.85 फीसदी छोटा उदयपुर -49.06 फीसदी दीव- 55.80 फीसदी अरावली-56.95 फीसदी
आज जारी किए गए रिजल्ट में, लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। कुल 62.83% लड़कों और 72.64% लड़कियों ने गुजरात बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है। ज्ञात हो कि पिछले साल भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया था।
छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट gseb.org.in पर अपने संबंधित स्कोर देख सकते हैं। यदि वे वेबसाइट विजिट करने में असमर्थ हैं, तो वे अन्य निजी वेबसाइटों जैसे examresults.net, indiaresults.com पर भी परिणाम की जांच कर सकते हैं।
इस साल 6142 डिफरेंटली ऐबल्ड छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 20%, मतलब 872 छात्रों ने परीक्षा पास की है।
सूरत जिले का रिजल्ट सर्वाधिक 79.63 प्रतिशत रहा है। सबसे कम पास प्रतिशत छोटा उदयपुर में 46.38% देखा गया।
66.97% छात्रों ने गुजरात बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। पिछले साल पास प्रतिशत 67.50% था। इस साल, 828944 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 822823 ने परीक्षा दी। उनमें से 551023 छात्रों ने परीक्षा पास की है।
गुजरात में दसवीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार कुल पास प्रतिशत 66.97% रहा। गुजराती मीडियम से परीक्षा देने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 64.97% रहा। जबकि हिन्दी मीडियम से पास होने वाले छात्रों की संख्या 72.66% है।
दाहोद- 37.35 फीसदी
माहीसागर- 48.85 फीसदी
छोटा उदयपुर -49.06 फीसदी
दीव- 55.80 फीसदी
अरावली-56.95 फीसदी
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस साल पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में गिरावट हुई है। साल 2018 में 67.50 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि इस बार सिर्फ 66.97 फीसदी स्टूडेंट्स ने ही 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास की है।
जारी रिजल्ट के अनुसार, ये जिले टॉप पर रहे हैं।
सूरत- 80.06 फीसदी
जूनागढ़- 78.33 फीसदी
राजकोट- 75.92 फीसदी
मोरबी- 73.59 फीसदी
डांग- 72.50 फीसदी
इस बार, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 11,03,854 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 6,973 छात्रों को नकल आदि में लिप्त पाया गया तथा परीक्षा देने से रोक दिया गया।
12वीं साइंस में 71.9% स्टूडेंट्स पास हुए। कुल 1,34,352 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। इनमें से 1,23,860 पास हुए।
इस वर्ष लड़कियों ने बेहतर रिजल्ट के साथ लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। टॉपर सावनी हिल ईश्वरभाई 99% अंकों के साथ टॉप पर हैं। कुल मिलाकर, इस बार का रिजल्ट पिछले वर्षों से वास्तव में कम है।
इस बार 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 19 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। परीक्षा में करीब 7.5 लाख छात्र शामिल हुए थे। इससे पहले गुजरात बोर्ड मई के पहले हफ्ते में 12वीं साइंस का रिजल्ट घोषित कर चुका है।
अहमदाबाद शहर का पास प्रतिशत 72.45 है जबकि ग्रामीण क्षेत्र का 70.24 प्रतिशत। राज्य के सभी जिलों में, मोरबी 74.09 प्रतिशत पर है और 79.63 प्रतिशत रिजल्ट के साथ सूरत सबसे ऊपर है।
सूरत जिला 79.63 प्रतिशत परिणाम के साथ राज्य में प्रथम स्थान पर रहा। जबकि छोटा उदयपुर जिला 46.38 प्रतिशत के साथ सबसे निचले स्थान पर रहा। जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड ने 1659 छात्रों का परिणाम रोक दिया है। परीक्षा समिति के निर्णय के बाद शीघ्र ही ये परिणाम भी जारी कर दिए जायेंगे।
2007- 70.65
2008- 63.58
2009- 56.43
2010- 60.81
2011- 71.06
2012- 69.10
2013- 65.12
2014- 63.85
2015- 54.42
2016- 54.93
2017- 53.10
2018- 53.62
2019- 54.25
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHEB) ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। गुजरात 10वीं बोर्ड के रिजल्ट 21 मई 2019 की सुबह जारी किए गए हैं। जिन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, वो गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ अन्य वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
100 फीसदी रिजल्ट वाले स्कूलों की संख्या में इस वर्ष पिछले वर्ष से ज्यादा अंतर नहीं है। 2018 में ऐसे 368 स्कूल थे जबकि इस वर्ष ऐसे 366 स्कूल हैं।
इस परीक्षा में 11 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। इन परीक्षा का आयोजन राज्य के 1500 सेंटर्स पर किया गया था। इससे पहले गुजरात बोर्ड 9 मई को साइंस स्ट्रीम के 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर चुका है और फिलहाल आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजों की तारीख के बारे में बोर्ड ने कोई फैसला नहीं किया है।
कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 11 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए, जिनमें 8,22,823 रेगुलर, 2,52,736 रिपीटर्स और 24,955 प्राइवेट छात्र शामिल थे। रिपीटर्स का पास परसेंटेज 17.23 और प्राइवेट छात्रों का 10.13 फीसदी रहा है।
पश्चिम बंगाल बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस बार श्रेयसी पॉल और देबस्मिता साहा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। दोनों छात्रों ने 98.71 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।
गुजरात सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड हर साल 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन करता है। साल 2018 में कुल 67.50 फीसदी स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा पास की थी। परीक्षा में 72.69 फीसदी लड़कियां और 63.73 लड़के पास हुए थे। 10वीं में सावनी ईश्वरभाई ने पहला स्थान पाया था। उन्होंने 600 में से 594 अंक प्राप्त किए थे।
इस बार कुल 8,28,944 स्टूडेंट्स परीक्षा दी थी। इसमें से 5,51,023 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 66.97% फीसदी छात्रों ने इस बार परीक्षा पास की है।
राज्य में शतप्रतिशत परिणाम वाली कुल 366 स्कूल रहे, जबकि 30 प्रतिशत परिणाम लाने वाली 995 स्कूल और 63 स्कूलों का परिणाम शून्य आया है।
- गुजरात बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट gseb.org पर जाएं।
- अपनी सीट नंबर डालें।
- आपका रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा।
- भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसका एक प्रिंट आउट ले लें।
जानकारी के मुताबिक इस बार दसवीं की परीक्षा में सूरत का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। 80.06 फीसदी पासिंग प्रतिशत के साथ सूरत सबसे पहले पायदान पर रहा। जनजातीय जिला दाहोद से केवल 37.35 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है। इस साल दाहोद सबसे पीछे रहा।
पिछले साल गुजरात बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 12 से 28 मार्च 2018 तक किया गया था और इसका परिणाम 28 मई 2018 को जारी किया गया था। पिछले साल दसवीं बोर्ड में 67.5% छात्र पास हुए थे।
बता दें कि गुजरात बोर्ड ने दसवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 19 मार्च 2019 तक किया था। इस परीक्षा में 11 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। इन एग्जाम्स का आयोजन राज्य के 1500 सेंटर्स पर किया गया था। इससे पहले गुजरात बोर्ड 9 मई को साइंस स्ट्रीम के 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर चुका है और फिलहाल आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजों की तारीख के बारे में बोर्ड ने कोई फैसला नहीं किया है।
15 मई को जारी एक नोटिस में, GSEB ने कहा था कि कक्षा 10 और संस्कृत प्रथम का परिणाम 21 मई को सुबह 8 बजे से gseb.org पर घोषित किया जाएगा। रिजल्ट शीट सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूलों में उपलब्ध होगी। सभी प्राचार्यों से अनुरोध है कि वे संबंधित अधिकारियों से मार्कशीट एकत्र करें। गुजरात बोर्ड एसएससी परीक्षा 2019 मार्च में आयोजित की गई थी।
हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से अच्छा पर्फोर्म किया है। इस बार 62.83 फीसदी लड़के पास हुए हैं। वहीं 72.64 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। इस साल 6142 दिव्यांग स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे इनमें से 872 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं।
गुजरात बोर्ड का कुल पासिंग पर्सेंटेज 66.97 फीसदी रहा है। अगर मीडियम की बात करें तो गुजरात मीडियम का पासिंग पर्सेंटेज 64.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं हिंदी मीडियम में 72.66 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
छात्र आज से ही संबंधित जिला परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।
1.बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं।
2.वहां रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
3.यहां नाम,रोल नंबर समेत अन्य जरूरी डिटेल्स भरें।
4.इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
5.रिजल्ट की कॉपी आप अपने पास सुरक्षित रख लें।
पिछले साल लड़कियों ने बेहतर पासिंग पर्सेंटेज ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया था। टॉपर सावनी हिल ईश्वरभाई के 99% फीसदी नंबर आए थे। कुल मिलाकर पिछले साल पास प्रतिशत कम रहा था।
सूरत-80.06
जूनागढ़-78.33
राजकोट-75.92
मोरबी-73.59
डांग-72.50
रिजल्ट जारी होते ही छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gseb.org.in पर जाएं और होमपेज पर दिख रहे कक्षा 10 के परिणाम के लिए जारी अधिसूचना पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही आप एक नये पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। अब रिजल्ट पेज पर दिए गए फ़ील्ड में अपना रोल नंबर भरें और सब्मिट पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जारी किए जाएंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा और अपना रोलनंबर दर्ज कर अपना रिजल्ट चेक करना होगा। रिजल्ट अन्य रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट जैसे indiaresults.in पर भी उपलब्ध होगा।
किसी विषय में पास होने के लिए, उम्मीदवार को न्यूनतम ग्रेड ‘डी’ प्राप्त करना होगा, उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवार को सभी विषयों में न्यूनतम ग्रेड ’डी’ प्राप्त करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने बाहरी परीक्षा के विषयों में ग्रेड 1 E1 ’या grade E2’ प्राप्त किया है, उन्हें बाद के प्रयासों और योग्यता के माध्यम से अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
पिछले साल, लगभग 10.64 लाख छात्रों ने अपनी एसएससी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। ग्रेस मार्क्स देने के बावजूद, नियमित, रिपीटर्स और ओपन या प्राइवेट उम्मीदवारों सहित कुल पास प्रतिशत 53.10 था, जो 2016 के 54.93 प्रतिशत से कम था। 2017 में, कुल पास प्रतिशत 68.24 प्रतिशत दर्ज किया गया था।