गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी ऑफ बोर्ड की ओर से (GSEB) सोमवार को मार्च में आयोजित किए गए 10वीं क्लास (SSC Result 2016) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के सभी GSEB SSC के स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर को Login कर देक सकते हैं।
इसके लिए स्टूडेंट्स gseb.org पर लॉग इन करनी होगी और रिजल्ट की लिंक पर अपना अनुक्रमांक फीड करना होगा। इसके बाद रिजल्ट PDF फाइल में ओपन हो जाएगा, इसे सेव करके प्रिंट भी ले सकते हैं।
Also Read: BSEB Arts results 2016: चेक करते रहें biharboard.ac.in, कभी भी आ सकता 12वीं का परिणाम
इसके अलावा स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके भी GSEB SSC Result 2016 देख सकते हैं। स्टूडेंट अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकते हैं। हालांकि ओरीजिनल मार्कशीट 26 मई को सभी एफीलियेटिड स्कूल्स को भेजीं जाएंगी।
आपको बता दें कि इस साल GSEB Class 10 की परीक्षा में कुल 1081356 स्टूडेंट्स (680760 लड़के और 400596 लड़कियों) ने हिस्सा लिया था।