गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (GSEB) ने हायर सेकेंड्री (12वीं) के अक्टूबर, 2017 परीक्षा की रिजल्ट बुकलेट जारी कर दी है। सभी परीक्षार्थी इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gseb.org पर चेक कर सकते हैं। अलग-अलग स्ट्रीम के जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अब अपने रिज्लट वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। बता दें HSC जनरल और वोकेशनल परीक्षा बीते अक्टूबर महीने में हुई थी। राज्य में विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ था और लगभग 1,11,203 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से सिर्फ 1,04,560 छात्रों ने ही परीक्षा दी थी। बोर्ड के मुताबिक, इस परीक्षा में सिर्फ 15.58 फीसदी छात्र ही क्वॉलिफाई कर पाए हैं। परीक्षा की जनरल स्ट्रीम में 84,648 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 79,531 परीक्षा दी। वहीं वोकेशनल स्ट्रीम के लिए 26,555 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और इनमें सिर्फ 25,029 छात्र ही परीक्षा के लिए उपस्थित रहे।
जानकारी के लिए आपको बता दें बोर्ड ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए कई कड़े कदम उठाए थे। वहीं बोर्ड द्वारा मार्च महीने की जनरल स्ट्रीम परीक्षा के परिणाम, बीते मई महीने में जारी किए गए थे। मार्च की परीक्षा में 138727 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इस परीक्षा का ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 81.89 फीसदी रहा। वहीं 10वीं की परीक्षा की बात करें तो बोर्ड के मुताबिक 5,28,870 या 68.24 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक इंग्लिश मीडियम और गुजराती मीडियम स्कूलों के रिजल्ट्स में काफी फर्क देखा गया है। बता दें कुल 7,75,013 छात्रों ने 15 से 25 मार्च में होने वाली परीक्षा में हिस्सा लिया था। बीते साल का पासिंग पर्सेंटेज 67.06 फीसदी रहा था।

