GSEB HSC 12th Science Result 2018: गुजरात सेकेंड्री एंड हायर एजुकेशन बोर्ड, GSEB 12वीं साइन्स परीक्षा के नतीजे 10 मई 2018 को जारी करेगा। बोर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है। GSEB चेयरमैन ए जे शाह ने कहा, “तारीख अंतिम है और इसमें कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे। 12वीं कक्षा की साइन्स स्ट्रीम के नतीजे, GUJCET के नतीजों के साथ ही 10 मई को जारी किए जाएंगे।” 1.5 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं 12वीं (साइन्स) परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। वहीं 1.35 लाख छात्र-छात्राएं GUJCET परीक्षा में शामिल हुए थे। नतीजे 10 मई को सुबह 9 बजे जारी किए जाएंगे। छात्र नतीजे ऑनलाइन gseb.org पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा examresults.net और indiaresults.com पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे। चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे ऑनलाइन चेक करने का तरीका।
नतीजे देखने के लिए सबसे पहले लॉगइन करें वेबसाइट www.gseb.org पर। नतीजे जारी होने के बाद वेब पेज पर रिजल्ट लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद मांगी गई डिटेल्स भरें। डिटेल्स सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा। GUJCET की बात करें तो 1,36,498 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा 34 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। पहले सत्र में फिजिक्स और केमेस्ट्री की परीक्षा हुई थी। परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक चली थी।
GSEB HSC 12th Science Result 2018 at www.gseb.org LIVE UPDATES
बता दें राज्य में GSEB 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का आयोजन कराता है। हर वर्ष 2 मेन परीक्षाएं (4 सेमेस्टर टाइप सम्मिलित) होती हैं। सेकेंड्री स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) यानी 10वीं और हायर सेकेंड्री स्कूल सर्टिफिकेट (HSC) यानी 12वीं। इसके अलावा बोर्ड GUJCET परीक्षाएं भी आयोजित कराता है। गत वर्ष 5.14 लाख उम्मीदवारों ने 12वीं जनरल स्ट्रीम के लिए पंजीकरण कराया था। वहीं साइन्स के उम्मीदवारों की संख्या 1,41,503 थी। 2017 में कुल 17,59,225 उम्मीदवारों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी थीं।

