GSEB Gujarat Board SSC 10th Result 2019 declared: गुजरात बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) कक्षा 10 की परीक्षा का परिणाम 21 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, SSC परीक्षा के परिणाम 21 मई को सुबह 8 बजे घोषित किए जाने थे लेकिन 6 बजे ही जारी कर दिए गए। छात्र आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।” बोर्ड 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है। इस साल कक्षा 12 की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत एक प्रतिशत घटकर 72.99 रह गया। 72.01 प्रतिशत अंकों के साथ लड़कियों ने फिर से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि लड़कों का रिजल्ट 71.83 प्रतिशत रहा।
Gujarat Board SSC 10th Result 2019: Check Here
GSEB SSC 10वीं के परीक्षा परिणाम कैसे चेक करें- रिजल्ट जारी होते ही छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gseb.org.in पर जाएं और होमपेज पर दिख रहे कक्षा 10 के परिणाम के लिए जारी अधिसूचना पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही आप एक नये पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। अब रिजल्ट पेज पर दिए गए फ़ील्ड में अपना रोल नंबर भरें और सब्मिट पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अपना रिजल्ट चेक करें तथा एक कॉपी अपने पास डाउनलोड कर सेव भी कर लें। यहां क्लिक करके ऐप में आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।