Gujarat Board GSEB 12th Result 2019: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) कक्षा 12 की सामान्य स्ट्रीम की परीक्षा का परिणाम 25 मई (शनिवार), 2019 को घोषित करेगा। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर घोषित किया जाएगा। गुजरात बोर्ड HSC परीक्षा 07 मार्च से 23 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। ज्ञात हो कि गुजरात बोर्ड ने कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम की परीक्षा का परिणाम 09 मई, 2019 को जारी किया है।

परीक्षा इस वर्ष गुजरात राज्य में कुल 1,548 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है। लगभग 6 लाख छात्र अपने गुजरात बोर्ड कक्षा 12 परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। ज्ञात हो कि पिछले साल 31 मई को परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित किया गया था। इस वर्ष रिजल्‍ट पिछले वर्ष से जल्‍दी जारी किया जा रहा है तथा रिजल्‍ट जारी होने के दिन तथा समय में अब कोई बदलाव होने की गुंजाइश कम ही है। छात्र 25 मई को राजस्‍थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपने रोलनंबर की मदद से लॉगिन करेंगे और आसानी से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

रिजल्‍ट जारी होने के टाइम को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। उम्‍मीद है कि रिजल्‍ट सुबह 8 बजे वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है। छात्रों को सुझाव है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें। रिजल्‍ट जारी होते ही इसे चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिया जाएगा। रिजल्‍ट जारी होने की जानकारी छात्र jansatta.com से भी प्राप्‍त कर सकते हैं।