Gujarat Board GSEB 12th Result 2019: Gujarat Board Result 2019, Gujarat 12th Results for Arts and Commerce गुजरात बोर्ड GSEB HSC Result, GSEB 12th Arts Result, GSEB 12th Commerce Result, Gujarat 12th Arts Result, Gujarat 12th Commerce Result आज जारी कर दिया गया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर सुबह ही जारी किया गया। Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board or GSHSEB ने 12वीं के एग्जाम कराए थे। इस साल एग्जाम 7 मार्च से लेकर 23 मार्च तक चले थे। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Gujarat GSEB 12th Arts, Commerce Result 2019: Check here
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही SMS से भी रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन स्टूडेंट्स के पास होगा। बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है। इसका रिजल्ट 71.9 फीसदी रहा था। 12वीं साइंस में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा। लड़कियां का पास प्रतिशत 72.01 रहा जबकि लड़कों का 71.83 फीसदी। 35 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा। 49 स्कूलों का रिजल्ट 10 फीसदी से भी कम रहा।
GSEB 12th Arts, Commerce Result 2019: Check here
Highlights
रिजल्ट सुबह 8 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जारी किया गया है। लेकिन स्टूडेंट्स मार्कशीट दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक ले सकते हैं। अहमदाबाद शहर व अहमदाबाद ग्रामीण में मार्कशीट स्कूलों में दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे के बीच ली जा सकेगी।
12वीं साइंस में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 72.01 रहा जबकि लड़कों का 71.83 फीसदी। 35 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा। 49 स्कूलों का रिजल्ट 10 फीसदी से भी कम रहा।
गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स की मार्क्सशीट लेते समय स्टूडेंट्स मार्क्सशीट में दी गई मूल सूचनाएं जैसे – नाम, माता का नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि चेक कर सकते हैं। अगर इनमें कोई गलती है तो स्टूडेंट्स इसकी शिकायत बोर्ड ऑफिस में या अपने स्कूल में करें।
गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स की स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा में वही स्टूडेंट्स शामिल हो पाएंगे जो एक विषय फेल होंगे। एक से अधिक विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
रिजल्ट बीते साल से अच्छा रहा। इस साल 73.27 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए। बीते साल 68.96 स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस साल 67.94 फीसदी लड़के और 79.27 लड़कियां पास हुई हैं। बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षा में आर्ट्स और कॉमर्स के करीब 5 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे।
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स की परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स को पास होने का एक और मौका दिया जाएगा। गुजरात बोर्ड की तरफ से 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स में फेल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा जून में आयोजित किया जाएगा।
इससे पहले गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस और 10वीं का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। 12वीं साइंस में 71.9 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। 10वीं में 66.97 फीसदी पास हुए थे। 12वीं साइंस में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा। लड़कियां का पास प्रतिशत 72.01 फीसदी रहा जबकि लड़कों का 71.83 फीसदी। 35 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा। 49 स्कूलों का रिजल्ट 10 फीसदी से भी कम रहा।
गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स की मार्क्सशीट लेते समय स्टूडेंट्स मार्क्सशीट में दी गई मूल सूचनाएं जैसे – नाम, माता का नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि चेक कर सकते हैं। अगर इनमें कोई गलती है तो स्टूडेंट्स इसकी शिकायत बोर्ड ऑफिस में या अपने स्कूल में करें।
गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स और साइंस की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई थी। गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में राज्य भर से 6 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स और साइंस की परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए बोर्ड लगभग सभी सेंटरों पर पुलिस बलों की तैनाती किया था, इसके अलावा बोर्ड ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील सेंटरों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती किया था।
12वीं आर्ट्स और कॉमर्स में फेल स्टूडेंट्स को बोर्ड पास होने का एक और मौका देगा। गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा में फेल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gseb.org पर जाकर स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। गुजरात बोर्ड की तरफ से स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा जून में आयोजित किया जाएगा, जबकि रिजल्ट सितंबर में जारी किया जाएगा।
12वीं साइंस में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 72.01 रहा जबकि लड़कों का 71.83 फीसदी। 35 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा। 49 स्कूलों का रिजल्ट 10 फीसदी से भी कम रहा।
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस बार गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स परीक्षा का पास प्रतिशत 73.27 फीसदी रहा।
पिछले साल, 30 मई को HSC या कक्षा 12 आर्ट्स और कॉमर्स की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे। कुल पास प्रतिशत 56.82% था, जो कि 2016 के 55.82% के पास प्रतिशत से 1% अधिक रहा था।
गुजरात बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के दौरान नकल के कुल 95 मामले दर्ज किए गए थे। इसके बाद, GSEB ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरा फुटेज देखने और बोर्ड को किसी भी विसंगति या घटनाओं की रिपोर्ट करने का निर्देश दिया था।
2017 में 3750 उम्मीदवारों से बढ़कर, 6378 ने A1 (99 से 100 अंक) ग्रेड हासिल किया। यह पिछले तीन साल से बढ़ोतरी के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि साल 2016 में इस ब्रैकेट में 3115 उम्मीदवारों ने स्कोर किया था।
2007-70.65
2008-63.58
2009-56.43
2010-60.81
2011-71.06
2012-69.10
2013-65.12
2014-63.85
2015-54.42
2016-54.93
2017-53.10
2018-53.62
इस साल कक्षा 10 एसएससी परीक्षाओं के लिए कुल 11,03,854 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 6,973 स्टूडेंट्स नकल आदि की गतिविधियों में पकड़े गए।
छात्र स्मार्टफोन पर ऐप के जरिए भी नतीजे चेक कर सकते हैं। जानते हैं इसके बारे में। गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टोर पर कई ऐप्स उपलब्ध हैं। रेटिंग के आधार पर कोई भी एक ऐप सिलेक्टर कर डाउनलोड करें। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर रजिस्टर कराएं। नतीजों की घोषणा होते ही आपके फोन पर अलर्ट होगा। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
AHSEC HSC परीक्षा के लिए इस वर्ष कुल 2,42,843 उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं, जिनमें से 1,86,187 उम्मीदवार आर्ट्स के 37,455 उम्मीदवार साइंस के तथा 18,291 उम्मीदवार कॉमर्स के हैं।
इससे पहले गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट घोषित किया गया था। 12वीं साइंस में 71.9% स्टूडेंट्स पास हुए थे। 12वीं साइंस में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा। लड़कियां का पास प्रतिशत 72.01 रहा जबकि लड़कों का 71.83 फीसदी। 35 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा। 49 स्कूलों का रिजल्ट 10 फीसदी से भी कम रहा।
रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर फौरन विजिट करें। अब होमपेज पर फ्लैश हो रहे रिजल्ट के लिंक को क्लिक करें और रिजल्ट पेज पर जाएं। यहां दिख रहे ड्रॉप डाउन में से अपना स्ट्रीम सेलेक्ट करें और फिर अपना रोल नंबर और बाकी डीटेल्स भरकर सब्मिट करें। आपको आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे अपने सिस्टम पर डाउनलोड कर लें या फिर एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।