गुजरात सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) की 12 वीं क्लास का रिजल्ट घोषित हो चुका है। सभी छात्र अपना रिजल्ट www.gseb.org पर देख सकते हैं। गुजरात राज्य में फरवरी और मार्च में ये परीक्षाएं आयोजित की गई थी। इस एग्जाम में बैठने वाले लाखों छात्रों की इंतजार की घड़िया अब समाप्त हो चुकी हैं। पिछले साल लगभग 7 लाख छात्रों ने 12 वीं की जीएसईबी परीक्षा दी थी।
परीक्षा परिणाम 2016 को ऑनलाइन देखने के लिए गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर क्लिक करें। उसके बाद 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद अपनी जानकारी जैसे रोल नंबर, अपना नाम भरकर सबमिट करना होगा। उसके बाद परीक्षा का परिणाम कम्प्यूटर की स्क्रीन पर आ जाएगा। छात्र अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं। बाद में ऑरिजनल मार्कशीट स्कूल से प्राप्त की जा सकेगी। वेबसाइट पर भारी लोड पड़ने के कारण स्पीड थोड़ी धीमी हो सकती है।