Quiz on Indian Constitution: संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्‍बेडकर की जयंती के मौके पर केन्‍द्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय ने कल 14 अप्रैल को 8वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए भारतीय संविधान पर एक प्रश्‍नोत्‍तरी शुरू की है। यह पूरी तरह ऑनलाइन है और बच्‍चे अपने घरों में रहते हुए ही इसमें भाग ले सकते हैं। इसमें छात्रों से भारतीय संविधान पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे और यह प्रतियोगिता 14 अप्रैल से 13 मई 2020 तक जारी रहेगी।

इस संबंध में केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी तथा साथ ही यह भी कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई का हिस्‍सा बनने के लिए छात्र छात्राएं घरों में ही रहें और सरकारी निर्देशों का पालन करें। यह प्रतियोगिता सरकार ने डिजिटल इंडिया कैंपेन के तहत NCERT तथा DIKSHA के साथ मिलकर तैयार की है।

 

कैसे लें प्रतियोगिता में भाग
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्र दिए गए लिंक पर विजिट कर अपनी मांगी गई डीटेल्‍स दर्ज करेंगे तथा लॉगिन करेंगे। इसके बाद छात्रों से उनके नाम, क्‍लास आदि की जानकारी मांगी जाएगी जिसके बाद वे क्विज़ शुरू कर सकेंगे। पहली बार विजिट कर रहे छात्रों को पहले पेज के अंत में दिए गए रजिस्‍ट्रेशन लिंक से अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा।

रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें

देश का संविधान 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा स्‍वीकार किया था तथा 26 जनवरी 1950 को इसे पूरे देश में लागू किया गया था जिसके बाद से भारत एक गणतंत्र राष्‍ट्र बन गया। बच्‍चों को भारतीय संविधान और इसकी विशेषताओं के प्रति जागरुक करने के लिए सरकार का यह एक प्रशंसनीय कदम है।